How to Clean Your Helmet in Summer: हेलमेट पहनने के दौरान उसकी साफ सफाई का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी हो जाता है. गर्मी के मौसम में चिपचिपापन और पसीने की वजह से हेलमेट को साफ रखना और जरूरी हो जाता है. अगर आप बाइक या स्कूटी का इस्तेमाल करते हैं तो हेलमेट का इस्तेमाल भी जरूर करते होंगे. गर्मियों का मौसम चल रहा है तो पसीना आने की वजह से हेलमेट में बदबू आने की समस्या हो जाती है. इसलिए गर्मी में हेलमेट को साफ़ करना और जरूरी हो जाता है, अगर आप भी हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं तो यहां जानिए घर बेठे हेलमेट कैसे साफ़ करें.


अगर आप बाइक या स्कूटी पर हर रोज जाते हैं तो हफ्ते में सिर्फ एक दिन इसकी सफाई का ध्यान रखें. इससे बाल झड़ने का और साथ कोई स्किन इन्फेक्शन होने का भी खतरा कम हो जाता है. गर्मी और ह्यूमिडिटी के कारण हेलमेट पहनने की वजह से पसीना आने लगता है और इस वजह से बदबू आने लगती है. अगर इससे बचना है तो सिर पर रुमाल बांध कर हेलमेट पहने. इससे ये काफी हद तक कम हो जाता है और कुछ हेल्मेट्स में रिमूवल सिस्टम आता है. अगर आपके पास ऐसा हेलमेट है तो उसे खोलकर धो लें.


गुनगुने पानी में साबुन मिलाकर करें साफ


हेलमेट को साफ़ करने का सबसे आसान तरीका है कि गुनगुने पानी में साबुन मिलाकर हेलमेट को साफ़ कर लें, इसके लिए हल्के कपड़े या स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें. वाईजर को हल्के हाथ से साफ़ करें और इस बात का ध्यान रखा जाए कि सफाई के लिए किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग न किया जाए.


पैड की क्लीनिंग भी जरूरी


पैड की क्लीनिंग करना भी है बहुत जरूरी है. अगर आपके हेलमेट में इनर लाइनिंग या पैड को हटाया जा सकता है तो पूरे हेलमेट को बेबी शैम्पू से बने झाग की एक बड़ी बाल्टी में डाल दें, हेलमेट को उसमें 15 – 20 मिनट तक भींगे रहने दें. इसके बाद उसे साफ़ पानी से धो डालें. इससे आपका पूरा हेलमेट अच्छी तरह साफ़ हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


New Mahindra Bolero: न्यू जेनरेशन बोलेरो को तैयार कर रही महिंद्रा, मिलेंगे कई नए और बड़े अपग्रेड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI