New Generation Mahindra Bolero: 2000 में लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा बोलेरो, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक रही है. 2011 की दूसरी छमाही में सेकेंड जेनरेशन के तौर पर पेश की गई यह एसयूवी में अपने थर्ड जेनरेशन में है और अब यह नेक्स्ट जेनरेशन के बदलाव के लिए तैयार है. हालांकि, नई बोलेरो को बाजार में आने में दो से तीन साल लगेंगे. इस मॉडल में बड़े अपग्रेड किए जाएंगे, साथ ही इसके अंडरपिनिंग में भी बड़े बदलाव किए जाएंगे. नई महिंद्रा बोलेरो को U171 नामक नेक्स्ट जेनरेशन के आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया जाएगा.


कंपनी लाएगी कई नए वाहन 


कंपनी अपनी छह से ज्यादा अपकमिंग एसयूवी और पिकअप ट्रकों के लिए इस नई आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा के आगामी प्रोडक्ट लाइनअप में नए U171 प्लेटफॉर्म बेस्ड कम से कम तीन एसयूवी शामिल हो सकती हैं, जिससे ब्रांड को सालाना लगभग 1.5 लाख यूनिट की बिक्री हासिल करने में मदद मिलेगी. अपनी आगामी U171-बेस्ड पिकअप रेंज के साथ, महिंद्रा मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को कंट्रोल करते हुए कॉम्पिटेटिव प्राइस प्वाइंट को हासिल करने में सक्षम होगी. इससे कंपनी की बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद है. हालांकि, इस नए U171 आर्किटेक्चर पर आधारित पहला मॉडल 2026 या 2027 में आने की संभावना है.


कई सीटिंग लेआउट में होगी उपलब्ध 


नई महिंद्रा बोलेरो में 5 और 7-सीटों सहित कई सीटिंग अरेंजमेंट दिए जाएंगे. एसयूवी के 5-सीटर वर्जन की लंबाई लगभग 4 मीटर होगी और यह मौजूदा बोलेरो और बोलेरो नियो की जगह ले सकती है. 7-सीटर बोलेरो में 3-रो सीटिंग मिल सकती है, जो स्कॉर्पियो N में देखी गई सीट के समान है. इस मॉडल लाइनअप में फोर्स सिटिलिन 9-सीटर MUV को चुनौती देने के लिए एक एक्स्ट्रा लॉन्ग XL वेरिएंट भी शामिल होगा.


कई व्हीलबेस और पावरट्रेन का मिलेगा विकल्प


इसके अलावा, नई बोलेरो कई व्हीलबेस और पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आएगी. मौजूदा जेनरेशन की बोलेरो 1.5L डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 76bhp का पॉवर जेनरेट करती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9.90 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये है. नए बेसिक स्ट्रक्चर, बेहतर स्टाइलिंग और इंटीरियर के साथ नई महिंद्रा बोलेरो की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें - 


Ampere ने की अपने मैग्नस और रियो ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में कटौती, इतने सस्ते हुए दाम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI