Honda Unicorn Sales Report 2025: भारतीय बाजार में होंडा बाइक्स को पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. कंपनी की पॉपुलर Unicorn बाइक की मार्केट में खूब डिमांड रहती है. इनका मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 और बजाज पल्सर 150 जैसी बाइक्स से है. आइए बाइक की सेल्स रिपोर्ट जानते हैं. 

पिछले महीने होंडा यूनिकॉर्न को 28 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है. आइए इस बाइक की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं. मई 2025 में 28 हजार 616 नए ग्राहकों ने इस बाइक को खरीदा है, जो पिछले साल की तुलना में 16 फीसदी ज्यादा है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है. 

Honda Unicorn बाइक के फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो Honda Unicorn में एलईडी हेडलाइट, सिंगल चैनल एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, मल्टीपल कलर ऑप्शन और कंफर्टेबल सीटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. Honda Unicorn बाइक युवा और बुजुर्ग दोनों के लिए बेहतर बनाता है. 

Honda Unicorn के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें 162.71cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, BS-VI इंजन मिलता है. बाइक का इंजन 13 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. गाड़ी के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसकी टॉप-स्पीड 106 kmph है. 

कितना माइलेज देती है होंडा की ये बाइक? 

होंडा की इस बाइक में शानदार फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है, जिसका ARAI क्लेम्ड माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. अगर आप इस टैंक को फुल कराते हैं तो 780 किलोमीटर की यात्रा की जा सकती है. 

होंडा बाइक में USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलती है. इसमें राइडर को फोन चार्ज करने में आसानी होती है. बाइक को आप पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, रेडिएंट रेड मेटैलिक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:-

अब आप बन सकते हैं रोहित शर्मा की इस कार के मालिक, सेल के लिए मौजूद है Lamborghini Urus 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI