Honda Bikes: होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर एंड इंडिया (HSMI) ने आज घरेलू बाजार में अपनी OBD2 नॉर्म्स से लैस होंडा लिवो 2023 बाइक को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने अपनी इस बाइक की शुरुआती कीमत 78,500 रुपए एक्स-शोरूम रखी है. इस एंट्री लेवल कम्यूटर बाइक को दो वेरिएंट (ड्रम और डिस्क) में खरीदा जा सकता है.


होंडा मोटरसाइकिल एंड इंडिया अपनी इस बाइक पर 10 साल की वारंटी की पेशकश कर रही है, जिसमें 3 साल के लिए स्टैंडर्ड और 7 साल के लिए ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर की जा रही है.


नई होंडा लिवो 2023 डिजाइन और फीचर्स


नई होंडा लिवो बाइक में इंटेग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच के साथ साथ इसके फ्यूल टैंक और हेडलैंप पर पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें नई डीसी हेडलैंप, 675 mm लंबी सीट, ट्यूबलेस टायर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और 18 इंच के एलाय व्हील मौजूद हैं.


नई होंडा लिवो 2023 सस्पेंशन और ब्रैकिंग सिस्टम


सस्पेंशन की बात करें तो, होंडा लिवो 2023 बाइक में 5 स्टेप अडजस्टेबल के साथ रियर सस्पेंशन मौजूद हैं. इसके अलावा बाइक कांबी ब्रैकिंग सिस्टम (CBS) और इक्वलाइज़र से लैस किया गया है.


नई होंडा लिवो 2023 इंजन


होंडा लिवो 2023 बाइक को 109.5cc एयर कूल्ड इंजन फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट के लिए ACG स्टार्ट मोटर से लैस किया गया है. इसका इंजन 8.5 hp की पावर और 9.30 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.


इनसे होगा मुकाबला


घरेलू बाजार में होंडा लिवो 2023 से मुकाबला करने वाली बाइक्स में हीरो स्प्लेंडर प्लस, टीवीएस रेडियां, टीवीएस स्टार सिटी प्लस और बजाज प्लेटिना जैसी बाइक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Kia Seltos Facelift: एक महीने से भी कम समय में 31 हजार के पार हुई नई किआ सेल्टोस की बुकिंग, 10.89 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत 


Car Safety Ratings: जानिए कितनी सुरक्षित है आपकी कार, देखिए भारत की सबसे लोकप्रिय 10 कारों की ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI