जापानी कार कंपनी होंडा कोर्स इंडिया लिमिटेड ने भारत में अपनी प्रीमियम सेडान कार Civic और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल CR-V की बिक्री और प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने अपना ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में प्रोडक्शन बंद कर इसे टपुकरा शिफ्ट कर दिया है. जहां इन कारों का प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा.


टपुकरा में शिफ्ट हुआ प्लांट
एक रिपोर्ट के मुताबिक होंडा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल ने बताया, "हम अपने सभी प्रोडक्शन को टपुकरा प्लांट में जमा कर रहे हैं और इसी के साथ ग्रेटर नोएडा के प्लांट में प्रोडक्शन को बंद किया जा रहा है." टपुकरा प्लांट में तकरीबन 5,500 कर्मचारी काम करते हैं और इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 1.8 लाख यूनिट्स की है, जो कि कंपनी की अभी की जरूरत के मुताबिक है. कंपनी अभी फिलहाल अपने चार मॉडल पर ही फोकस करना चाहती है, इनमें City, WR-V, Amaze और Jazz शामिल हैं.


इसलिए बंद किया प्रोडक्शन
Honda Civic को कंपनी ने पहली बार 2006 में और CR-V को 2003 में बाजार में उतारा था. कंपनी के कुल बिक्री में इन दोनों गाड़ियों की हिस्सेदारी महज तीन से चार फीसदी ही रही. साथ ही यह कारें भारतीय बाजार में कुछ खास नाम नहीं कमा सकीं. यही नहीं इन कारों की सेल में भी लगातार गिरावट देखी जा रही थी. इन दोनों कारों की बिक्री में इजाफा करने के लिए कंपनी ने ऑफर्स भी दिए लेकिन कुछ खास बात नहीं बनी .


इतनी थी इन कारों की कीमत
इससे पहले कंपनी अपनी एक और प्रीमियम सेडान कार Accord की भी बिक्री और प्रोडक्शन बंद कर चुकी है. भारतीय बाजार में Honda Civic की कीमत 17.93 लाख रुपये से लेकर 22.34 लाख रुपये के बीच थी. वहीं CR-V की कीमत 28.27 लाख रुपये से लेकर 29.49 लाख रुपये के बीच थी.


ये भी पढ़ें


BMW 3 Series Gran Limousine की लॉन्चिंग तारीख की घोषणा, इस दिन होगी भारतीय बाजार में एंट्री

Christmas 2020: क्रिसमस पर खरीदें दमदार माइलेज वाली सब कॉम्पेक्ट SUV, मिलेगा 23 किमी तक का माइलेज

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI