Honda Car Discount Offers in February 2023: अगर आप भी इन दिनों होंडा की नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो यही समय आपके लिये बेहतर हो सकता है. दरअसल हम आपको ऐसा इसलिए बता रहे हैं क्योंकि होंडा मोटर्स अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर इसी महीने यानि फरवरी में छूट दे रही है. जिससे आप 72,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किस कार पर कितनी छूट मिल रही है.


होंडा सिटी फिफ्थ जनरेशन  


होंडा सिटी फिफ्थ जनरेश्न कार पर कंपनी सबसे ज़्यादा छूट ऑफर कर रही है. इसकी खरीद पर आप 72,493 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस कार पर आपको कैश डिस्काउंट के रूप में 30 हजार रुपये या एफओसी एक्सेसरीज पर 32493, कार एक्सचेंज पर 20 हजार रुपये डिस्काउंट, साथ ही सात हजार का बोनस, कस्टमर लॉयल्टी बोनस पांच हजार, और कॉर्पोरेट डिस्कांउट के तौर पर आठ हजार रुपये मिल रहे हैं.


होंडा डब्ल्यूआर-वी




होंडा WR-V कार पर आप अधिकतम 72,039 रुपये की बचत कर सकते हैं. जिसमें आपको 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या फ्री एक्सेसरिज के लिए 35,039 रुपये मिल रहे हैं. एक्सचेंज बोनस पर 20,000 रुपये, लॉयल्टी बोनस के तौर पर 5,000 रुपये की छूट है. एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपये, साथ ही 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.


होंडा सिटी फोर्थ जनरेशन




होंडा सिटी के फोर्थ जनरेशन मॉडल पर मैक्सिमम 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जो लॉयल्टी बोनस के रूप में है.


होंडा अमेज




न्यू होंडा अमेज पर कुल 33,296 रुपये बचाये जा सकते हैं. इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 12,296 रुपये की एक्सेसरिज छूट मिल रही है. साथ ही 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी कंपनी दे रही है. हालांकि, कार एक्सचेंज पर कोई ऑफर फिलहाल नहीं दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें :- Fronx vs Punch: मारुति फ्रोंक्स या टाटा पंच, देखिए दोनों का फुल कंपेरिजन और आप बताइए बेहतर कौन?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI