Honda Cars Discount: होंडा अपने ग्राहकों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. जापानी कार निर्माता कंपनी के तीन मॉडल भारतीय बाजार में है. इन तीनों ही मॉडल्स पर कारों के खरीदार लाभ उठा सकते हैं. होंडा की गाड़ियों पर 1.14 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. होंडा अपनी गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट के साथ ही एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. साथ ही एसेसरीज पर भी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.


होंडा सिटी (Honda City) पर डिस्काउंट ऑफर


होंडा सिटी के फिफ्थ जेनेरेशन मॉडल पर 1,14,500 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इस कार के ZX वेरिएंट पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट या एसेसरीज पर 26,947 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही 25 हजार रुपये का कार एक्सचेंज डिस्काउंट भी इस कार पर मौजूद है. वहीं होंडा 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट या एसेसरीज पर 21,396 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इस कार पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. अब होंडा सिटी की एक्स-शोरूम प्राइस 12,08,100 रुपये से शुरू है.


होंडा सिटी के एलीगेंट एडिशन पर 36,500 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इस मॉडल पर 6 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 8 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही होंडा इस कार पर 20 हजार रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है.


होंडा अमेज (Honda Amaze) पर बेनिफिट्स 


अगर आप होंडा अमेज खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस कार पर आपको 96 हजार रुपये के बेनिफिट्स मिल सकते हैं. इस कार पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके एंट्री लेवल मॉडल पर 12,349 रुपये की फ्री एसेसरीज दी जा रही हैं. होंडा अमेज पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. इसके और वेरिएंट्स पर 4 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है.


होंडा अमेज के एलाइट एडिशन मॉडल पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर जारी है. इस कार पर 24,346 रुपये की फ्री एसेसरीज का ऑप्शन भी मौजूद है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7,92,800 रुपये से शुरू हो रही है.


होंडा एलीवेट (Honda Elevate) पर डिस्काउंट


होंडा एलीवेट पर 55 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. होंडा एलीवेट पर इस डिस्काउंट ऑफर में एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल है. इस कार में 1498 cc का इंजन लगा है, जिससे ये कार 16.92 kmpl का माइलेज देती है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स या 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है. मई 2024 में मिल रहे नए बेनिफिट्स के बाद इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 11.91 लाख रुपये से शुरू है.


ये भी पढ़ें


Upcoming Cars in India: थोड़ा करें इंतजार, मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये शानदार गाड़ियां, 2024 Swift का नाम भी शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI