Hero Splendor Plus On Finance: बढ़िया माइलेज वाली बाइक की भारतीय बाजार में हमेशा से भारी डिमांड रही है. ज्यादा माइलेज वाली बाइक की लंबी रेंज मार्केट में उपलब्ध है, जो अलग-अलग कीमत, फीचर्स और डिजाइन के साथ आती हैं. इस सेगमेंट में देश की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर प्लस. यह बाइक अपने मजबूत स्टाइल, कीमत और दमदार माइलेज के कारण लगातार पिछले कई सालों से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है. अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, जो किफायती कीमत में उपलब्ध है और ज्यादा माइलेज भी देती है, तो आज हम यहां आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस के ब्लैक एंड एक्सेंट वेरिएंट के बारे में आसान फाइनेंस प्लान इसके अन्य डिटेल्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं.


हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट वेरिएंट की कीमत


हीरो स्पलेंडर प्लस के ब्लैक एंड एक्सेंट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 73,396 रुपये से शुरु होती है. जो सबसे टैक्स और फीस के बाद ऑन रोड 88,479 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होती है. यदि आप इस बाइक को एकमुश्त भुगतान करके खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए 88 हजार रुपये होने चाहिए. लेकिन यदि आप इस पूरे अमाउंट को एक साथ नहीं खर्चना चाहते हैं तो आप इसके लिए कम डाउन पेमेंट करके बाइक को फाइनेंस भी करा सकते हैं. 


हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट फाइनेंस प्लान 


ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार यदि आप इस बाइक के लिए 9 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो इसके बाद आपको बैंक से 79,479 रुपये का लोन लेना होगा, जिसपर आपको बैंक को 9.7 वार्षिक दर इस लोन पर ब्याज चुकाना होगा. एक बार लोन अप्रूव होने के बाद आप इस बाइक को घर ले जा सकते हैं और इसके बाद आपको 3 साल तक हर महीने 2,553 रुपये की मंथली ईएमआई का भुगतान करना होगा.


हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट माइलेज 


स्प्लेंडर प्लस के हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 80.6 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है, जो कि इस बाइक के लिए ARAI प्रमाणित माइलेज है.


यह भी पढ़ें - 


लूट सको तो लूट लो! इस महीने होंडा कारों पर कर सकते हैं ₹1.15 लाख तक की बचत, जानें ऑफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI