Karan Johar : करण जौहर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. करण ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. वहीं वे अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं. फिलहाल फिल्म मेकर इंस्टाग्राम पर की गई अपनी लेटेस्ट पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल डायरेक्टर एक टीवी शो पर एक कॉमेडियन द्वारा की गई उनकी 'खराब मिमिक्री' से काफी आहत हैं. इसे लेकर उन्होंने इंस्टा पर एक नोट शेयर किया है और अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.


करण जौहर अपनी मिमिक्री को बताया खराब
फिल्म निर्माता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट शेयर करते हुए मिमिक्री को खराब बताया. उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें ट्रोल्स से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद हो सकती है, लेकिन उन्हें फिल्म उद्योग के लोगों से इसकी उम्मीद नहीं की थी. करण ने अपने नोट में लिखा है, “ "मैं अपनी मां के साथ बैठकर टेलीविजन देख रहा था...और मैंने एक प्रेस्टिजियस चैनल पर एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा...एक कॉमिक बेहद खराब तरीके से मेरी नकल कर रहा था.


मैं ट्रोल्स से ये उम्मीद कर सकता हूं या उन लोगों से जो नाम छिपाकर या चेहरा छिपाकर कुछ भी कहते हैं. लेकिन जब आपकी अपनी इंडस्ट्री के लोग किसी का अपमान करते हैं जो 25 सालों से बिजनेस कर रहा है. आपका हाव भाव दर्शाता है. ये दिखाता है कि कैसे वक्त में हम जी रहे हैं. अब ये मुझे गुस्सा नहीं दिलाता है बल्कि ये मुझे दुख देता है


हालांकि करण जौहर ने शो या कॉमेडियन का नाम नहीं लिया, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना ​​है कि वह केतन सिंह के बारे में बात कर रहे थे, जिन्होंने शो मैडनेस मचाएंगे - इंडिया को हंसाएंगे में उनकी नकल की थी.




एकता कपूर ने करण जौहर का किया सपोर्ट
वहीं फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर करण जौहर के इंस्टा नोट को शेयर करते हुए अपना सपोर्ट दिया और लिखा, "ऐसा कई बार हुआ! कभी-कभी शो में भद्दा ह्यूमर और अवॉर्ड फंक्शन में भी. और फिर वे आपसे उपस्थित होने की उम्मीद करते हैं! एकता ने लिखा, करण प्लीज उन्हें अपनी एक फिल्म या क्लासिक की नकल करने के लिए कहें. करण ने एकता की पोस्ट को रीशेयर किया और जवाब में लिखा, "लव यू एकता."




करण जौहर अपनी पोस्ट में किसके बारे में बात कर रहे हैं?
वहीं कई लोग अब कयास लगा रहे हैं कि करण जौहर ने अपनी पोस्ट के जरिए सोनी टीवी के कॉमेडी शो मैडनेस मचाएंगे के कॉमेडियन केतन सिंह पर निशाना साधा है. चैनल द्वारा इंस्टाग्राम और टीवी पर शो का प्रोमो भी शेयर किया गया है. प्रोमो में, केतन ने करण का गेटअप लिया हुआ है और वे उनके चैट शो, कॉफ़ी विद करण पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. कॉमेडी शो में केतन ने 'टॉफी विद चूरन' कहकर शो का मजाक उड़ाया. अपने एक्ट के दौरान उन्होंने कई स्टार किड्स को लॉन्च करने पर कटाक्ष किया और करण की डांस करने की आदत का भी मजाक उड़ाया था.


 






बता दें कि इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी जज कर रही हैं. शो में हर्ष गुजराल, स्नेहिल, अंकिता श्रीवास्तव, परितोष त्रिपाठी, कुशल बद्रीके, इंदर साहनी और गौरव दुबे भी हैं.


ये भी पढ़ें:-Samantha Insta Story: सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गलती से शेयर कर दी ऐसी फोटो, देखकर भड़क गए फैंस, बोले- फेक है ये