Vida VX2 Electric Scooter Features: हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida एक बार फिर चर्चा में है और इस बार वजह है उसका नया बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर- Vida VX2, जो 1 जुलाई 2025 को लॉन्च होने जा रहा है.

दरअसल, इस स्कूटर को खास एक नए सब्सक्रिप्शन मॉडल यानी Battery-as-a-Service (BaaS) के साथ लाया जाएगा, जिससे इसकी कीमत काफी किफायती बन जाएगी.

BaaS मॉडल क्या है?

Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल एक ऐसा सिस्टम है जिसमें ग्राहक स्कूटर की बैटरी को खरीदने की बजाय किराए पर ले सकते हैं. यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे हम मोबाइल डेटा या गैस सिलेंडर का रिफिल कराते हैं,जितनी जरूरत हो, उतना ही भुगतान करें. इस मॉडल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे Vida VX2 स्कूटर की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाएगी और ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार कई बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान्स में से कोई भी चुन सकेंगे.

संभावित प्लान्स हो सकते हैं

Vida VX2 के लिए संभावित सब्सक्रिप्शन प्लान्स में "डेली कम्यूटर प्लान" उन लोगों के लिए होगा, जो रोजाना ऑफिस या काम पर जाते हैं, "वीकेंड प्लान" उन ग्राहकों के लिए जो स्कूटर का उपयोग कभी-कभार करते हैं, और "अनलिमिटेड प्लान" ऐसे राइडर्स के लिए होगा जो हर दिन लंबी दूरी तय करते हैं और जिन्हें ज्यादा माइलेंज की जरूरत होती है.

डिजाइन और फीचर्स

Vida VX2 का डिजाइन और फीचर्स Vida Z कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हैं, जिसे पहली बार EICMA में पेश किया गया था. Vida V2 की तुलना में VX2 सस्ता वर्जन है, जिसे खासतौर पर बजट-फ्रेंडली ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें कई यूथफुल कलर ऑप्शंस होंगे, हल्का और असरदार बैटरी पैक होगा, और इसका बॉडी डिजाइन सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव होगा. साथ ही, इसमें एक मिनी TFT डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा, जो स्कूटर को स्मार्ट टच देता है. यह Vida की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी.

बुकिंग और डिलीवरी

बुकिंग और डिलीवरी की बात करें तो Hero MotoCorp ने संकेत दिया है कि Vida VX2 की बुकिंग और डिलीवरी लॉन्च के साथ ही शुरू हो जाएगी. लॉन्च के बाद इसे देश के प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा.

किससे होगा मुकाबला?

Vida VX2 का सीधा मुकाबला बजाज चेतक 3001, ओला S1 एयर, एथर 450S और TVS iQube (बेस वर्जन) जैसे लोकप्रिय बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा. यह स्कूटर किफायती कीमत, बैटरी सब्सक्रिप्शन की सुविधा और Hero ब्रांड की विश्वसनीयता के चलते ग्राहकों को एक शानदार विकल्प मिलेगा.

लॉन्च से पहले उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Vida VX2 के लिए कई सब्सक्रिप्शन रेट्स और वेरिएंट्स की जानकारी देगी. इसमें पर्सनल यूजर्स, ऑफिस गोअर्स और लॉन्ग टर्म ट्रैवलर्स के लिए अलग-अलग प्लान्स हो सकते हैं, ताकि हर वर्ग के ग्राहक के लिए एक बेहतर विकल्प मौजूद हो.

ये भी पढ़ें: दिल्ली या गुरुग्राम, कहां सस्ती मिल जाएगी Toyota Fortuner? लाखों रुपये का देखने को मिलेगा अंतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI