Hero Xoom 125R and Xoom 160: एक्सट्रीम 125आर और मावरिक 440 जैसे नए लॉन्च के बाद, हीरो मोटोकॉर्प का लक्ष्य प्रीमियम और मिड-साइज सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी और को बेहतर बनाना है. कंपनी मौजूदा वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में देश में जूम 125आर और जूम 160 मैक्सी-स्कूटर को लॉन्च करेगी.


पिछले साल लॉन्च हुए हैं कई मॉडल्स 


शुरुआत से ही हीरो मोटोकॉर्प एंट्री-लेवल, 100-110cc सेगमेंट में अग्रणी रही है और सीमित मॉडल्स के कारण प्रीमियम मार्केट में संघर्ष कर रही थी. हालांकि, कंपनी ने पिछले साल अपना ध्यान 125cc और प्रीमियम सेगमेंट की ओर केंद्रित कर दिया. कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में सबसे ज्यादा प्रोडक्ट्स लॉन्च किए, जिनमें Xtreme 125R, Xtreme 200S 4V, Xtreme 160R 4V, को-डेवलप्ड हार्ले-डेविडसन X440, करिज्मा XMR और मैवरिक 440 शामिल हैं.


कंपनी ने क्या कहा?


हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी Xoom के 125cc और 160cc वेरिएंट के लॉन्च के साथ-साथ चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में Xoom 110 के नए मॉडल के लॉन्च के साथ अपने स्कूटर पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी. हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता का मानना है कि ये नए लॉन्च और नए फॉर्मेट स्टोर - प्रीमिया और हीरो 2.0 - के विस्तार से प्रीमियम और 125cc सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ और मार्केट शेयर में बढ़ोतरी होगी. कंपनी अगले एक से दो महीनों में 440cc प्लेटफॉर्म और करिज्मा की प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाकर 10,000 यूनिट प्रति महीने कर रही है.  जून-जुलाई तक एक्सट्रीम की क्षमता भी बढ़ाकर 1,000 प्रतिदिन कर दी जाएगी. 


कंपनी लाएगी नए प्रोडक्ट्स


सीईओ ने कहा, "कुछ और प्रोडक्ट्स आएंगे, कॉम्प्रिहेंसिव स्पेक्ट्रम के मामले में, हीरो मोटोकॉर्प मार्च 2025 के अंत तक बड़े पैमाने पर बड़े व्हाइट स्पेस (ICE टू-व्हीलर में) को कवर कर लेगी.” कंपनी के प्रबंधन ने आय के बाद इन्वेस्टर्स कॉल में कहा, "आगे बढ़ते हुए, हम लगातार वॉल्यूम बढ़ाएंगे, जिससे ऑपरेशनल प्रॉफिट होगा और हमारे प्रीमियम पोर्टफोलियो में आक्रामक रूप से बढ़ोतरी होगी.”


यह भी पढ़ें -


ड्राइविंग के दौरान हमेशा साथ रखें ये 5 डॉक्यूमेंट्स, नहीं तो 10 हजार रुपये तक के जुर्माने के साथ खानी पड़ सकती है जेल की हवा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI