भारत दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर बाजार है और यहां सबसे ज्यादा बिक्री 100-110cc सेगमेंट की बाइक्स की होती है. वजह साफ है कि ये मोटरसाइकिल्स किफायती कीमत, कम मेंटेनेंस और बेहतर माइलेज देती हैं. डेली ऑफिस जाने वालों से लेकर गांव-शहर के यूजर्स तक, हर कोई इन बाइक्स पर भरोसा करता है. आइए इन बाइक्स पर एक नजर डालते हैं.
Hero HF 100
- Hero HF 100 की शुरुआती कीमत 61,018 रुपये है. इसमें 97.2cc इंजन है जो 7.91 BHP पावर और 8.05 Nm टॉर्क देता है. 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक 70 KMPL तक माइलेज देती है. इसका 9.1 लीटर फ्यूल टैंक और 805mm सीट हाइट लंबी सवारी के लिए कंफर्टेबल है. ब्लैक-रेड और ब्लैक-पर्पल कलर ऑप्शन के साथ यह कम बजट में एक बेहतरीन चॉइस है.
TVS Sport
- TVS Sport 63,358 रुपये से शुरू होती है और इसमें 109.7cc इंजन मिलता है. यह 8.08 BHP पावर और 8.7 Nm टॉर्क के साथ 75 KMPL तक का माइलेज देती है. इसमें रियल-टाइम माइलेज डिस्प्ले, लो-फ्यूल इंडिकेशन और Dura-Life इंजन जैसे फीचर्स हैं. युवाओं और डेली राइडर्स के लिए यह बेहतर बजट बाइक मानी जाती है.
Bajaj Platina 100
- Bajaj Platina 100 की कीमत 70,611 से शुरू होती है. इसमें 102cc इंजन है, जो 7.9 BHP और 8.3 Nm टॉर्क देता है. यह बाइक 75-80 KMPL तक माइलेज देती है. Platina का हल्का वजन और कंफर्टेबल सीट इसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए खास बनाते हैं. इसमें ट्यूबलेस टायर और गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
Honda Shine 100
- Honda Shine 100 की शुरुआती कीमत 66,862 रुपये है. इसमें 98.98cc इंजन है जो 7.38 BHP पावर और 8.05 Nm टॉर्क देता है. इसका माइलेज लगभग 67.5 KMPL है. ये बाइक सिर्फ 99 किलो की है, जिससे इसे चलाना और संभालना बेहद आसान है. OBD2B अपडेट के बाद यह और भी ईको-फ्रेंडली हो गई है.
Hero Splendor Plus
- Hero Splendor Plus की कीमत 80,016 से शुरू होती है. इसमें 97.2cc इंजन है, जो 7.9 BHP पावर और 8.05 Nm टॉर्क देता है. इसकी खासियत इसका माइलेज है, जो 83 KMPL तक है. इसमें डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. Splendor शहर और गांव दोनों में बेहद Popular है और यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी है.
GST Cut के बाद और सस्ती होंगी ये बाइक्स
- बता दें कि फिलहाल इन बाइक्स पर 28% GST लग रहा है. लेकिन 22 सितंबर से GST 18% हो जाएगा, जिसके बाद इनकी कीमत और भी घटेगी. अनुमान है कि ग्राहक हर मॉडल पर 5,000 से ज्यादा की बचत कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: फुल टैंक में 1000 km से ज्यादा दौड़ती है Toyota की हाइब्रिड इंजन वाली Hyryder, जानें कीमत और खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI