Hero MotoCorp: हीरो कंपनी की बाइक की डिमांड सालों से लोगों के बीच बनी हुई है. हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी बाइक्स की बिक्री रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले करीब 17 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. हीरो बाइक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल स्पेलेन्डर बना है.
पिछले साल से इतना ज्यादा इजाफा
हीरो बाइक की बिक्री की जानकारी पिछले साल 2023 और इस साल 2024 के जनवरी महीने में बिकी बाइक की संख्या से ली जा सकती है. पिछले साल 2023 में जनवरी में 3,49,426 यूनिट हीरो कंपनी की बाइक बिकीं. वहीं, इस साल 2024 में ये संख्या बढ़कर 4,17,534 यूनिट हो गई. पिछले साल के मुकाबले इस साल जनवरी में 19.49 प्रतिशत की बिक्री बढ़ी है.
हीरो एचएक डीलक्स (Hero HF Deluxe)
हीरो एचएक डीलक्स की सालाना बिक्री में भारी उछाल देखा जा सकता है. पिछले साल जनवरी, 2023 में हीरो एचएक डीलक्स की 47,480 यूनिट की बिक्री हुई. वहीं, साल 2024 के जनवरी महीने में 78,767 यूनिट बाइक की बिक्री हुई है. हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की बिक्री में 64.56 प्रतिशत की बढ़त देखी जा सकती है. हीरो के मॉडल्स की बिक्री में एचएफ डीलक्स दूसरे पायदान पर रहा.
हीरो ग्लैमर और हीरो प्लेजर भी खूब बिकीं
हीरो ग्लैमर की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. पिछले साल के मुकाबले हीरो की बाइक के इस मॉडल की बिक्री में 58.65 प्रतिशत की बढ़त हुई है. जनवरी 2023 में इस मॉडल की 9,766 यूनिट बिकीं. वहीं, इस साल जनवरी 2024 में 15,494 हीरो ग्लैमर बिकी हैं. हीरो प्लेजर की बिक्री में भी सालाना 45.51 प्रतिशत की बढ़त हुई है.
हीरो के सभी मॉडल का छाया क्रेज
हीरो डेस्टिनी की बिक्री में जनवरी 2023 के मुकाबले जनवरी 2024 में 31.74 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. वहीं, डेस्टिनी स्कूटर ने जनवरी 2024 में बजाज चेतक को पीछे कर दिया और टॉप टू व्हीलर की लिस्ट में 10 वें स्थान से 9वें स्थान पर आ गया है. हीरो एक्सट्रीम की बिक्री में सालाना 242.67 प्रतिशत हुई है. वहीं, हीरो के एक्सप्लस मॉडल की बिक्री में 4.74 प्रतिशत की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें:
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI