Mahindra Thar EV: महिंद्रा की थार गाड़ी को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. अब इसी थार के इलेक्ट्रिक मॉडल को मार्केट में लाने की तैयारी की जा रही है. थार के इस इलेक्ट्रिक मॉडल को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुए ग्लोबल फ्यूचर स्पेस इवेंट में लॉन्च किया गया था जिसमें इस नए मॉडल का नाम Thar.e है.


मस्कुलर फ्रंट और 5-डोर फीचर


थार के इलेक्ट्रिक मॉडल का फ्रंट मस्कुलर होने वाला है. इसके फ्रंट पर ट्रिपल हॉरिजन्टल LED स्लैट्स पर कार का टाइटल Thar.e लिखा हुआ है. कार में अलॉय व्हील लगाए गए हैं. स्टीयरिंग व्हील को कॉन्सेप्ट व्हील की तरह ही रखा गया है. थार के पिछले मॉडल्स में अब तक 3-डोर फीचर को शामिल किया जा चुका है. वहीं, अब इलेक्ट्रिक थार में 3-डोर की जगह 5-डोर फीचर को रखा जाने वाला है.


बड़ी टचस्क्रीन


इलेक्ट्रिक थार में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है. साथ ही कार को पूरी तरह से डिजिटल उपकरण कंसोल से लैस किया गया है. इसका सेंटर कंसोल भी बेहद खास होने वाला है, जिसका ले-आउट काफी क्लीन हो सकता है. थार के इस मॉडल में ग्रीन कलर की सीट और विंडो एरिया भी बड़ा होने वाला है.


महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार की लॉन्चिंग कब


ऑटो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक थार की कीमत 18 से 20 लाख रुपये के करीब हो सकती है. साथ ही इसके वेरिएंट के मुताबिक कीमत में बदलाव हो सकता है. कार के मार्केट में लॉन्च होने को लेकर अभी कोई डेट फिक्स नहीं की गई है. लेकिन, थार को चाहने वाले लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस कार के अक्टूबर, 2026 तक लॉन्च होने की उम्मीद है.


क्या होगी ड्राइविंग रेंज?


महिंद्रा की इलेक्ट्रिक थार एक बार की चार्जिंग में करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. लेकिन, अभी इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.


ये भी पढ़ें


Global NCAP Rating: देश की इन कारों को मिली सबसे खराब रेटिंग, सेफ्टी के पैमाने पर नहीं उतरीं खरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI