नई दिल्ली: एंट्री लेवल सेगमेंट में अब अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Harley-Davidson भी दस्तक देने जा रही है. सोर्स के मुताबिक कंपनी इस साल जून में अपनी 338cc बाइक को बाजार में उतार सकती है. आपको बता दें कि साल 2019 की शुरुआत में Harley-Davidson  में चीनी झेजियांग कियानजियांग मोटरसाइकिल के साथ साझेदारी की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स और अफवाहों की मानें तो हार्ले-डेविडसन की नई बाइक में 338 cc इंजन का पैरेलेल-ट्विन इंजन मिल सकता है. यही इंजन Benelli 302S में भी मौजूद है. Benelli 302 में मिलने वाला 300 cc, पैरेलेल ट्विन इंजन 11,500 rpm पर 38 bhp की पावर और 10,000 rpm पर 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

लेकिन छोटे इंजन के साथ हार्डे-डेविडसन नई बाइक को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. जबकि कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस बाइक को भारत में अगले साल मार्च के आस-पास लॉन्च कर सकती है.

ग्राहकों के लिए कंपनी इस समय छोटे इंजन के साथ नई सीरिज पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि 338cc इंजन वाली इस बाइक को कंपनी सबसे पहले चीन के बाजारों में लॉन्च कर सकती है. उसके बाद नए बाजारों पर अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में भी इसे उतार सकती है.

इस समय भारत में रॉयल एनफील्ड, Benelli और जावा की बाइक्स ग्राहकों को काफी पसंद आ रही हैं. कम कीमत और छोटे दमदार इंजन की वजह से इन कंपनियों के मॉडल यूथ को खास लुभा रहे हैं. वैसे Jawa और Jawa Forty Two मॉडल्स की डिमांड काफी ज्यादा है.

जबकि हाल ही में Royal Enfield ने अपनी लोकप्रिय बाइक Classic 350 को BS6  इंजन के साथ अपग्रेड करके भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. नई Classic 350 में ड्यूल चैनल ABS के साथ और यह ड्यूल चैनल ABS, BS4 मॉडल से करीब 11 हजार रुपये महंगी है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI