1. सीएए पर जारी हंगामे के बीच आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसमें सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी पर देश को गुमराह किया. सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में 20 दलों के नेता शामिल हुए https://bit.ly/35NxebK वहीं विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं कि वह बिना पुलिस के किसी भी यूनिवर्सिटी में जाकर दिखाएं. https://bit.ly/2NnmM4l

2. आज महंगाई को लेकर बुरी खबर आई है. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी हुई है और ये बढ़कर 7.35 फीसदी पर आ गई है. इससे पिछले महीने यानी नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.54 फीसदी के स्तर पर थी. ये खुदरा महंगाई दर साढ़े पांच साल में सबसे ज्यादा है क्योंकि इससे पहले जुलाई 2014 में रिटेल महंगाई दर 7.39 फीसदी पर रही थी. https://bit.ly/2FNeDlv

3. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में कहा कि बिहार में एनआरसी लागू करने का सवाल ही नहीं उठता है. ये चर्चा सिर्फ असम के लिए थी. आज विधानसभा में एनआरसी, सीएए और एनपीआर पर चर्चा हुई. https://bit.ly/2QMedCh

4. यूपी की योगी सरकार ने नोएडा और लखनऊ में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. लोक भवन में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका एलान किया. अब नोएडा और लखनऊ में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस अफसरों की होगी. जबकि इन जिलों में तैनात डीएम के पास अब सिर्फ राजस्व, आबकारी और जमीन से जुड़े मामलों के काम ही रह जायेंगे. https://bit.ly/35N8hx9

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से करने वाली किताब को लेकर विवाद हो गया है. कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने इसका कड़ा विरोध किया है. शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसे अपमानजनक बताया है. उन्होंने मांग की कि इस किताब पर बैन लगाया जाए. https://bit.ly/2NBWQCr दिल्ली के बीजेपी हेडक्वार्टर में आयोजित रिलिजियस कल्चरल मीट कार्यक्रम में 'आज के शिवाजी- नरेंद्र मोदी' किताब का विमोचन हुआ. https://bit.ly/35QjWeF

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की कुलपति नजमा अख्तर ने छात्रों से कहा है कि हमने जामिया हिंसा मामले में एफआईआर की कोशिश की थी लेकिन वह अभी दर्ज नहीं हुई है. https://bit.ly/35QnVrD

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.