हार्ले-डेविडसन अब तक अपनी हाई-एंड और प्रीमियम बाइक्स के लिए जानी जाती थी, लेकिन कंपनी अब एक नया कदम उठाने जा रही है. Harley Davidson इस बार बजट रेंज में एक नई मोटरसाइकिल Sprint को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह बाइक खासतौर पर नए और युवा राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है.
ये होगी अब तक की सबसे सस्ती हार्ले बाइक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई Sprint बाइक की संभावित कीमत लगभग $6,000 यानी 5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो यह हार्ले-डेविडसन की अब तक की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों में से एक होगी. इस नई बाइक को सबसे पहले 2025 के EICMA मोटरसाइकिल शो में पेश किया जाएगा. इसके कुछ हफ्तों बाद इसका ग्लोबल डेब्यू भी किया जाएगा.
कंपनी ने इस बार बाइक के लिए पूरी तरह नया आर्किटेक्चर तैयार किया है, जिसका इस्तेमाल आने वाले समय में कई नए मॉडल्स के लिए किया जाएगा. इससे हार्ले न केवल नए सेगमेंट में एंट्री करेगी, बल्कि उस वर्ग के ग्राहकों को भी टारगेट करेगी जो पहली बार हार्ले जैसी ब्रांडेड बाइक खरीदना चाहते हैं.
पहले भी की थी एंट्री-लेवल बाइक लाने की कोशिश
दरअसल, ये पहली बार नहीं है जब Harley-Davidson ने कम कीमत वाली बाइक के साथ बाजार में उतरने की कोशिश की है. इससे पहले कंपनी ने भारत जैसे देशों के लिए Street 750 नाम की एंट्री-लेवल बाइक लॉन्च की थी, जिसे भारत में ही बनाया जाता था. हालांकि, Street 750 को उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं मिली और कंपनी को इसे बंद करना पड़ा. अब Harley Sprint के जरिए कंपनी फिर से कोशिश कर रही है कि वह बजट सेगमेंट के ग्राहकों को अट्रैक्ट कर सके और ज्यादा लोगों तक पहुंच बना सके.
ये भी पढ़ें:-
अपग्रेडेड फीचर्स के साथ इस दिन लॉन्च होगी नई Hyundai Venue, जानिए पहले से कितनी बदल जाएगी?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI