नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में मंझवे पहाड़ी के पास मंगलवार की सुबह पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में गयाजी जिले के कुख्यात अपराधी निखिल कुमार के दाहिने पैर में गोली लगी, घायल होने के बाद उसे पकड़ लिया गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान

यह कार्रवाई 25 जुलाई को हिसुआ के दरबार चौक में इलेक्ट्रिक व्यवसायी नीरज प्रकाश के घर लूट के प्रयास के मामले में हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा था. नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाने गए निखिल कुमार को हिसुआ पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ में निखिल ने मंझवे पहाड़ी के पास हथियार छुपाने की बात कबूली. वहीं जब पुलिस उसे हथियार बरामद करने ले गई, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे निखिल घायल हो गया. उसे पहले नवादा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, फिर विम्स पावापुरी रेफर किया गया. 

इस मामले में कुल छह अपराधियों की पहचान हुई है, जिनमें से दो पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि तीन अभी फरार हैं. एसपी धीमान ने कहा कि फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.

यह एनकाउंटर पुलिस की त्वरित और साहसिक कार्रवाई का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत फैल गई है. नवादा पुलिस की इस सफलता को स्थानीय लोग सराह रहे है.

विधायक नीतू कुमारी ने की थी जांच की मांग

वहीं विपक्ष ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार को घेरा था. हिसुआ विधायक नीतू कुमारी ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी. पुलिस का कहना था कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं अब मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Bihar Free Electricity: सीएम नीतीश बिजली पर लेंगे फीडबैक, तमाम जिलों के उपभोक्ताओं से करेंगे संवाद