जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद टोयोटा ने अपनी बेस्ट-सेलिंग एमपीवी इनोवा की कीमतों में बड़ी छूट दी है. अगर आप Toyota Innova Crysta खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, GST रिफॉर्म के चलते इस प्रीमियम MPV की कीमत में करीब 1.80 लाख रुपये की कटौती हुई है.
जीएसटी कटौती के बाद नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होने जा रही हैं. हालांकि, अलग-अलग वेरिएंट्स पर कितनी कमी होगी, इसका पूरा ब्रेकअप अभी सामने नहीं आया है. फिलहाल, Toyota Innova Crysta की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 27.08 लाख रुपये तक जाती है.
Toyota Innova Crysta के फीचर्स
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में लगे एलईडी हेडलैम्प्स गाड़ी को शानदार लुक देते हैं. इनोवा क्रिस्टा में 20.32 सेंटीमीटर डिस्प्ले लगा है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है. इससे आप अपने मोबाइल फोन को कार के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.
गाड़ी का पावरट्रेन
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) के पावरट्रेन के बारे में बात की जाए तो यह गाड़ी 2.4-लीटर के डीजल इंजन के साथ आती है, जो 150 bhp की पावर और 343 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश की जाती है.
Toyota Innova Crysta के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के G और GX वेरिएंट में 3 एयरबैग का फीचर दिया गया है. वहीं इसके VX और ZX वेरिएंट में 7 एयरबैग का फीचर दिया गया है. टोयोटा के नए वेरिएंट में भी सेफ्टी के लिए एयरबैग्स दिए गए हैं
यह भी पढ़ें:-
जीएसटी कटौती के बाद अब कितनी सस्ती मिलेगी Maruti Celerio? खरीदने से पहले ये जानना जरूरी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI