नेपाल में हाल ही में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं. सोशल मीडिया बैन को लेकर Gen-Z का विरोध प्रदर्शन हुआ. विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने अपना फैसला वापस भी ले लिया था. अब नेपाल में विरोध प्रदर्शन शांत हो गया है. एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी इस पर रिएक्ट किया. मनीषा कोइराला नेपाल से आती हैं. आइए जानते हैं मनीषा कोइराला के बारे में.

Continues below advertisement

मनीषा कोइराला की फैमिली

मनीषा का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल में हुआ. मनीषा पॉलिटिकल फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. मनीषा के दादा बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला 1950 के दशक के अंत से 1960 के दशक की शुरुआत तक नेपाल के प्रधानमंत्री थे. इसके अलावा उनके दो परदादा गिरिजा प्रसाद कोइराला और Matrika Prasad Koirala भी नेपाल के प्रधानमंत्री थे.

Continues below advertisement

उनके पिता प्रकाश कोइराला पॉलिटिशियन हैं और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर हैं. वहीं  उनकी मां सुषमा कोइराला एक हाउसवाइफ हैं. मनीषा के एक भाई  सिद्धार्थ कोइराला हैं, जो कि एक एक्टर हैं.

इंडिया में बिताई जिंदगी

मनीषा ने अपना शुरुआती जीवन इंडिया में ही बिताया. वो कुछ सालों तक वाराणसी में अपनी नानी के घर में रहीं. इसके बाद वो दिल्ली और फिर मुंबई में रहीं. मनीषा ने 10वीं क्लास तक वाराणसी में पढ़ाई की. इसके बाद वो दिल्ली आ गईं और फिर उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की.

मनीषा कोइराला का धर्म

मनीषा का जन्म कोइराला परिवार में हुआ, जो कान्यकुब्ज ब्राह्मण हैं. कोइराला नेपाल की एक ट्रेडिशनल हिंदू कम्यूनिटी है. वो हिंदू धर्म को फॉलो करती हैं. 

इन फिल्मों में दिखीं मनीषा कोइराला

मनीषा के काम की बात करें तो मनीषा ने 1989 में नेपाल में फिल्मों में काम किया शुरू किया. उन्होंने मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स भी लिए. 1991 में उन्होंने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया. वो सौदागर में नजर आईं. उन्होंने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने यलगार, अनमोल, मिलन, 1942: ए लव स्टोरी, क्रिमिनल, बॉम्बे, गुड्डू, खामोशी, गुप्त, दिल से, अचानक,कारतूस, बागी, खौफ,मन, राजा को रानी से प्यार हो गया.