Continues below advertisement

जीएसटी की दरों में कटौती के बाद लोगों के लिए अब कार खरीदना पहले से थोड़ा आसान हो गया है. ऐसे में अगर आप कोई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट में आपके लिए कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं. इस लिस्ट में से आप टाटा पंच और Tata Nexon जैसी बेस्ट-सेलिंग कारों को खरीदने पर विचार कर सकते हैं. ये दोनों ही कारें काफी पॉपुलर हैं और साथ ही सीएनजी वैरिएंट के साथ भी मौजूद हैं.

जीएसटी कटौती के बाद Tata Nexon पर सबसे ज्यादा 1.55 लाख रुपये का बेनेफिट दिया जा रहा है. वहीं टाटा पंच पर 85 हजार रुपये तक की कटौती की गई है. ऐसे में ये दोनों कार पहले से ज्यादा अफॉर्डेबल हो गई हैं. आइए डिटेल्स जानते हैं. 

Continues below advertisement

कौन-सी कार हुई ज्यादा सस्ती?

Tata Punch के टॉप वैरिएंट की कीमत 10.32 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने पर आपको 85 हजार रुपये के करीब GST बेनेफिट दिया जा रहा है. ऐसे में गाड़ी की नई कीमत 9 लाख 47 हजार रुपये होगी. इसके अलावा टाटा नेक्सन की बात की जाए तो इसके टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.94 लाख रुपये और सीएनजी वैरिएंट की कीमत 16.72 लाख रुपये है. इस गाड़ी पर जीएसटी बेनेफिट 1 लाख 55 हजार रुपये है. इस तरह आपको टाटा नेक्सन के सीएनजी टॉप वैरिएंट की कीमत 15.17 लाख रुपये के करीब पड़ेगी.

Tata Nexon vs Tata Punch: पावर

टाटा नेक्सन के बेस मॉडल में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन लगा मिलता है, जिससे 5,500 rpm पर 118.27 bhp की पावर मिलती है और 1750-4000 rpm पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं टाटा पंच के टॉप मॉडल में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन, 3-सिलेंडर इंजन लगा है. पंच में लगे इस इंजन से 6,000 rpm पर 87 bhp की पावर और 3150-3350 rpm पर 115 Nm का टॉर्क मिलता है.

यह भी पढ़ें:-

नए GST स्लैब से कितनी महंगी हुई Royal Enfield की 650cc बाइक्स? यहां जानिए डिटेल्स 

 

 

 

 

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI