Renault India ने ग्राहकों को फेस्टिव सीजन से पहले बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह GST 2.0 कटौती का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएगी. इसके बाद Renault की कारें पहले से ज्यादा किफायती हो गई हैं. कंपनी ने बताया कि उनकी गाड़ियों पर 96 हजार रुपये से ज्यादा तक की कीमत कम की गई है.
जीएसटी कटौती के बाद देश की सबसे सस्ती 7-सीटर Renault Triber की कीमतें भी घट गई हैं. ये कार जीएसटी कटौती के बाद और भी किफायती हो गई है. आइए इसकी डिटेल्स जानते है.
कितनी बदल जाएगी Renault Triber की कीमत?
Renault के अनुसार, ट्राइबर के सभी वैरिएंट्स पर करीब 8.5 फीसदी तक की कीमत में कमी आएगी. सबसे ज्यादा फायदा इमोशनल पेट्रोल-ऑटोमैटिक वैरिएंट के खरीदारों को मिलेगा, जिसकी कीमत अब करीब 78 हजार 195 रुपये तक कम हो जाएगी.
Renault Triber 7-सीटर होने के बावजूद कॉम्पैक्ट साइज में आती है, जिसे शहर और हाईवे दोनों के लिए परफेक्ट माना जाता है. सीट्स फोल्ड करने के बाद इसमें 625 लीटर तक का बूट स्पेस मिल जाता है.
Renault Triber के फीचर्स
रेनॉल्ट ट्राइबर के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं. आपको नई ड्यूल-टोन थीम, बेहतर क्वालिटी की मैटेरियल फिनिश और कुछ एडवांस फीचर्स मिलेंगे. उम्मीद है कि नई ट्राइबर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Renault Triber Facelift के मैकेनिकल सेटअप में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसमें वही 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो अब तक मिल रहा है. यह इंजन लगभग 72 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. गियरबॉक्स ऑप्शन में भी 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन उपलब्ध रहेंगे, जिससे यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए परफेक्ट रहेगा, जो बजट में एक बेहतर 7-सीटर की तलाश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-
Jeep Compass, Meridian से लेकर Wrangler तक: 4.84 लाख रुपये तक सस्ती हुईं ये कारें, जानें डिटेल्स #
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI