Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 51 से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक घर की सीलिंग पैनल के रास्ते एक जहरीला सांप फैंसी लाइट के अंदर पहुंच गया, जिससे परिवार के लोगों और आसपास के निवासियों में दहशत फैल गई. इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग भी चौंक गए.
सांप सीलिंग पैनल के रास्ते लाइट के अंदर पहुंचा
यह घटना नोएडा के सेक्टर 51 के एक घर में घटी, जहां परिवार को रात के समय अचानक घर के एक कमरे में लगी फैंसी लाइट से कुछ हलचल आई, लेकिन उस समय लोगों ने लाइट में कोई खराबी समझी. फिर जब उन्होंने करीब से देखा तो पाया कि लाइट के अंदर एक सांप फंसा हुआ है. सांप सीलिंग पैनल के रास्ते लाइट के अंदर तक पहुंच गया था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप कितना बड़ा नजर आ रहा है, जिसे देखकर कोई भी डर जाएं.
पुलिस और वन विभाग को सूचना दी
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लाइट के ग्लास पैनल के ऊपर सांप रेंग रहा है और उसकी हरकतें घर के लोगों को डरा रही हैं. परिवार के लोगों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. वीडियो में सांप 4-5 फीट लंबा नजर आ रहा है और साथ ही साथ वह जहरीला भी दिखाई दे रहा है.
हैरान होने वाली बात ये है कि सांप आया कैसे और किसी को इस बात की भनक तक नहीं पड़ी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. डर के मारे परिवार घर के बाहर खड़ा हो गया.