भारत में जीएसटी दरों में बदलाव के चलते कॉम्पैक्ट SUV खरीदारों को राहत मिली है. अब 4 मीटर तक की कारों और 1200cc इंजन तक वाली गाड़ियों पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है. Maruti Swift की बात की जाए तो इसकी लंबाई 4 मीटर से कम है और 1197 सीसी इंजन से लैस है. इसी वजह से यह SUV 18 फीसदी जीएसटी स्लैब में आती है और अब इसकी कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. आइए डिटेल्स जान लेते हैं.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो यह 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.65 लाख रुपये तक जाती है. अगर इस गाड़ी की कीमत में 10 फीसदी जीएसटी कटौती की जाए तो आपको 71 हजार रुपये से लेकर 1.06 लाख रुपये तक का फायदा होने वाला है.
क्या लोन पर मिल जाएगी ये कार?
दिल्ली में मारुति स्विफ्ट के LXi पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 7 लाख 31 हजार रुपये है. हालांकि देश के बाकी शहरों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. अगर आप स्विफ्ट के इस मॉडल को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक लाख रुपये से भी कम की डाउन पेमेंट करनी होगी. इस कार के लिए आपको बैंक से 6.58 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. कार लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो.
हर महीने कितनी भरनी होगी EMI?
अगर बैंक मारुति स्विफ्ट खरीदने के लिए कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाता है और आप ये लोन चार साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 16,380 रुपये बैंक में जमा करने होंगे. मारुति स्विफ्ट के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने करीब 13,700 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी. ऐसे में अगर आपकी सैलरी 30 हजार रुपये भी है, तो भी आप इस कार को खरीदने पर विचार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
GST कटौती के बाद अब कितनी सस्ती मिलेगी Toyota Innova Hycross? जानिए नई कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI