Grand Cherokee SUV: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप की कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च हुई नई एसयूवी ग्रैंड चेरोकी को Euro NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है. इस कार को संस्था ने हाल ही में क्रैश टेस्ट में शामिल किया था. यह एसयूवी पॉवरफुल परफॉर्मेंस और जबरदस्त सुरक्षा के लिए जानी जाती है. इस कार में 110 से भी अधिक सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. 


कैसा रहा प्रदर्शन?


Jeep Grand Cherokee के क्रैश टेस्ट में प्रदर्शन की बात करें तो इस कार को चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 89% अंक प्राप्त हुए, वहीं 6 से 10 साल के बच्चों की सेफ्टी में इसने सबसे ज्यादा 24 का स्कोर किया है. साथ ही एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इस कार को 84% अंक मिले हैं. जबकि CSR चेक में इस एसयूवी को पूरे 12 अंक मिले हैं. कमजोर सड़क पर प्रदर्शन और सेफ्टी एसिस्टेंस के लिए इसे 81% अंक मिले हैं.  


कैसा है इंजन?


इस एसयूवी में एक 2.0-L, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 272hp की पॉवर और 400Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. इसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है, साथ ही इसमें ऑटो, स्पोर्ट, मड/सैंड और स्नो जैसे मोड्स भी मिलते हैं. 


मिलते हैं ढेर सारे फीचर्स 


नई ग्रैंड चेरोकी में ढेर सारे फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें लेवल 2 ADAS, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एक 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया सेंट्रल कंसोल, 10.1 इंच की स्क्रीन, 8 एयरबैग्स के साथ 110 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 77.5 लाख रुपये है. 


फॉक्सवैगन टाइगुन को मिली है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग


सुरक्षा रेटिंग की बात करें तो फॉक्सवैगन टाइगन को भी ग्लोबल NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है. इसके सुरक्षा उपकरणों की बात करें तो टाइगन में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल-होल्ड कंट्रोल और मल्टी कोलिशन ब्रेक मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो में पेश होगी हुंडई Ioniq 6!, टेस्ला की मॉडल 3 से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI