देश में पेट्रोल के कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. कई शहरों इसकी प्राइस 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है. पेट्रोल के महंगे दाम के चलते गाड़ी चलाना मुहाल हो गया है. ऐसे में CNG कारें बढ़िया ऑप्शन हैं. जी हां ये पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती हैं. इस साल देश में कई CNG कारें लॉन्च होने जा रही हैं. मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक, ये कंपनियां इस साल अपनी नई CNG कारें भारतीय बाजार में उतारेंगी. आइए जानते हैं इस साल कौन-कौनसी सीएनजी कारें भारत में एंट्री करेंगी. 


New Maruti Suzuki Celerio CNG
कंपनी ने इस साल Maruti Suzuki Celerio का नेक्सट जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी. इस नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. कंपनी इसमें कई फीचर्स मौजूद मॉडल वाले ही दे सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसका नया मॉडल मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगा. 


Maruti Suzuki Dzire CNG
CNG सेगमेंट में मारुति सुजुकी काफी बढ़िया मानी जाती है. माना जा रहा है कि इस साल कंपनी फेस्टिव सीजन के आस-पास मारुति सुजुकी डिजायर का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. बताजा जा रहा है कि ये कार बहुत किफायती होगी.


Tata Tiago CNG
मारुति सुजुकी के अलावा टाटा मोटर्स भी इस साल अपनी सीएनजी कारें बाजार में उतारेगी. कंपनी Tiago का CNG लेकर आ रही है. इसकी टेस्टिंग यूनिट को हाल ही में ARAI के साथ ट्रायल पर देखा गया था. उम्मीद है कि टाटा टियागो सीएनजी से चलने वाली टियागो सबसे किफायती कार होगी. इसे कंपनी फेस्टिव सीजन के करीब लॉन्च कर सकती है.


Tata Tigor CNG
Tata Tiago के अलावा कंपनी अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर के बाई-फ्यूल इटेरेशन को मार्केट में पेश करने की प्लानिंग कर रही है. यह अपने पेट्रोल मॉडल की तुलना में अधिक किफायती होगी. माना जा रहा है कि ये कार भी दिवाली के आस-पास लॉन्च हो सकती है. 


Ford Aspire CNG
कंपनी पहले भी फोर्ड एस्पायर सीएनजी को लॉन्च कर चुकी है. हालांकि इसे बाद में बंद कर दिया गया, लेकिन अब एक बार फिर इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे ये साफ हो गया है कि कंपनी जल्द Ford Aspire CNG को लॉन्च कर सकती है. 


ये भी पढ़ें


Best CNG Cars: बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से हैं परेशान तो ये CNG कारें बन सकती हैं आपकी पसंद


Mahindra Price Hike: मारुति सुजुकी के बाद अब महिंद्रा की कारें भी हुईं महंगी, जानें किस मॉडल की कितनी कीमत बढ़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI