Electric Two Wheeler: रोजमर्रा की जिंदगी में ट्रेवल करना हमारी जिंदगी का अनिवार्य हिस्सा है, चाहे फिर ये काम के लिए हो या फिर हमारी मौज मस्ती के लिए. पूरे दिन यही प्रॉसेस चलता रहता है और अगर आपकी इस भागदौड़ में अगर आपका साथ एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर देता है. तब आपको कुछ बातों का ध्यान रखना, होगा क्योंकि आगे बारिश का मौसम आने वाला है. 


कवर का यूज करें 


ऐसे मौसम में इलेक्ट्रिक स्कूटर को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सबसे पहले काम के तौर पर इसे ढककर रखें, ताकि इसे उमस और वाष्पीकरण से बचाया जा सके. जोकि बारिश के मौसम में एक कॉमन चीज है. इलेक्ट्रिक वाहन में नमी का रहना ठीक नहीं होता, इसलिए बेहतर होगा क आप इसके लिए एक अच्छी क्वालिटी का कवर का प्रयोग करें.


साफ सुथरी जगह पर खड़ा करें 


जब बारिश का मौसम चल रहा हो, तब अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को एक साफ़ सुथरी जगह पर खड़ा करें, क्योंकि बारिश के मौसम में इसके इलेक्ट्रिक होने की वजह से किसी भी तरह के नुकसान होने की सम्भावना बनी रहती है. 


लगातार चेकअप करवाते रहें 


अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का रेगुलर चेकअप करवाते रहें, ताकि इसमें किसी भी तरह की कमी होने पर उसे दूर किया जा सके. खासकर अगर इसकी बैटरी की परफॉर्मेंस ठीक नहीं मिल रही. ऐसे में बैटरी ख़राब होने की भी संभावना रहती है. 


ऐसे समय न करें ड्राइव 


बारिश के मौसम में अगर आपको तेज बारिश का सामना करना पड़ जाये, जब काफी ज्यादा तेज बारिश हो रही हो तब इसे ड्राइव करने से बचना चाहिए. क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर वाटर रेजिस्टेंस होते हैं, न  की वाटर प्रूफ. इसके अलावा तेज बारिश के समय विज़िबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिसकी वजह से किसी तरह का हादसा भी हो सकता है.


यह भी पढ़ें :- देखिए 2023 हीरो एक्सट्रीम 160R और TVS टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V का कंपेरिजन, कौन किसपर है भारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI