Car Care Tips For Summer Season: इस समय भारत में गर्मी का मौसम चल रहा है. ऐसे में कड़ी धूप में कार पार्किंग के चलते कई सारे नुकसान होने की संभावना रहती है. जिनकी जानकारी हम आगे देने जा रहे हैं, साथ ही इनसे बचने के तरीके भी बताने जा रहे हैं. ताकि आपकी कार का कबाड़ा होने से बच जाये.


विंडशील्ड वाइपर के लिए नुकसानदायक


कार को तेज धूप में पार्क करने से इसके फ्रंट विंडशील्ड पर मौजूद वाइपर को नुकसान पहुंचता है और इसमें लगी रबर खराब हो सकती है. जिससे ये बारिश के मौसम में ठीक से काम नहीं कर पाएंगे. साथ ही आपकी जेब का खर्च बढ़ जाएगा वो अलग.


टायर्स को नुकसान


गर्मियों वाली ये तेज धूप गाड़ी के टायर्स को भी बड़ा नुकसान पहुंचाती है. टायर्स रबर के बने होते हैं और कार के लगातार धूप में पार्क होते रहने की वजह से इनमें चटकन आने लगती है. जिसकी वजह से इन्हें समय से पहले ही बदलवाने की जरूरत पड़ जाती है.


कलर भद्दा हो जाना


धूप में कार पार्क करने का एक नुकसान ये भी है कि, कार के पेंट की शाइनिंग धीरे-धीरे जाने लगती है और आपकी कार नयी या कुछ ही पुरानी होते हुए भी सालों पुरानी और दिखने में भद्दी लगने लगती है.


कैबिन के लिए नुकसानदायक


तेज धूप कार के कैबिन का तापमान कई गुना बढ़ा देता है, जिससे इंटीरियर में मौजूद कई पार्ट्स को नुकसान हो सकता है. खासकर प्लास्टिक/रबर पार्ट्स और सीट कवर जैसी चीजें जल्दी खराब होने लगती हैं.


ऐसे करें बचाव-


अगर आप चाहते हैं कि, आपकी कार इस तरह के नुकसान होने से बच जाए या फिर कम से कम हो इसके लिए आपको कार को छांव में पार्क करें. बेहतर होगा अगर आप अपनी कार कवर्ड पार्किंग में पार्क करें. तब आप इस तरह के होने वाले नुकसान से बच सकते हैं.


लेकिन अगर आपके पास कवर्ड पार्किंग की व्यवस्था ना हो, तब कुछ एसेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे-


सोलर फैन- इसे कार के शीशे पर लगा दिया जाता है ताकि, ये कार के हीट होने पर अंदर की हीट को बाहर निकालता रहे. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि, इसे अलग पावर देने की जरूरत नहीं पड़ती.


अंब्रेला कवर- ये भी एक अच्छा ऑप्शन है. अगर आपकी कार धूप में खड़ी होती है, तो ये कार को सीधी धूप से बचाता है.


विंडशील्ड प्रोटेक्टर का प्रयोग करें- इसका प्रयोग फ्रंट विंडशील्ड पर डैश बोर्ड के ऊपर प्रयोग किया जाता है, जिससे ये सामने की तरफ से कार के अंदर आने वाली धूप को रोकने का काम करता है. जिससे कैबिन कम हीट हो पाता है.


कार पर कवर जरूर डालें


अगर आपके पास कार को धूप खड़ी करने के अलावा कोई चारा नहीं है, तब आप कार को चारों तरफ से कवर कर दें. साथ ही इसकी खिड़कियों पर भी शेड्स लगा दें. इन सब बातों को ध्यान में रखकर, आप अपनी गाड़ी में होने वाले नुकसान को काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- जानिए होंडा एलिवेट और होंडा सिटी में क्या है अंतर, देखिए फुल कंपेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI