Useful Gadgets for Summer: मौसम की आंख-मिचोली के बीच गर्मियों ने लगभग पूरी तरह दस्तक दे दी है. ऐसे में सभी वाहन मालिकों के पास छांव वाली पार्किंग का विकल्प उपलब्ध नहीं होता और लगातार धूप में वाहन का खड़ा होना गाड़ी और जेब दोनों पर भारी पड़ सकता है. इसीलिए हम आज इस नुकसान से बचने के लिए कुछ काम आने वाले गेजेट्स की जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आपकी कार भी धूप में खड़ी होती है तो ये आपके काम आ सकते हैं.


सनशेड्स


सनशेड्स गर्मी के मौसम में गाड़ियों में सबसे ज्यादा काम आने वाली चीज है. इसीलिए आपको कई गाड़ियों की विंडो पर आपको ये लगे हुए दिख जायेंगे, लेकिन विंडशील्ड के मामले में लोग लापरवाही बरत जाते हैं. अगर आपकी कार धूप में खड़ी होती है. तब आपको दरवाजों के शीशों पर इनका प्रयोग करने के साथ विंडशील्ड पर भी सनशेड का प्रयोग करना चाहिए. ये बाहर की हीट को कम से कम अंदर जाने देता है, जिससे केबिन को ज्यादा हीट होने से रोका जा सकता है.


कार अंब्रेला


वाहन के लगातार धूप में पार्क होते रहने से इसके कलर को नुकसान पहुंचता है. इससे बचने के लिए आप कार अंब्रेला का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे आपकी कार न केवल हीट होने से बचेगी बल्कि इसके कलर को भी नुकसान पहुंचने की संभावना कम हो जाएगी. हालांकि इसका प्रयोग सुरक्षित जगह पर ही संभव है क्योंकि खुली जगह पर इसे कोई भी नुकसान पहुंचा सकता है या तेज हवा से भी ये ख़राब हो सकता है.


सोलर पावर फैन


धूप में खड़ी कार के केबिन को गर्म होने से बचाने के लिए ये गैजेट बड़े काम की चीज है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए कार से पर देने की भी जरुरत नहीं होती. ये सोलर पावर से काम करता है. इसके विंडशील्ड या या विंडो पर लगाया जा सकता है. सनलाइट के समय इसके लगातार चलते रहने से गाड़ी के केबिन की हीट बाहर निकलती रहती है.


वाटर कूलिंग कुशन कवर्स


गर्मियों में इनकी काफी जरुरत पड़ती है, खासकर उन गाड़ियों में जिनमें लेदर सीट कवर्स लगे होते हैं. धूप में पार्क कार का केबिन काफी गर्म हो जाता है जिससे सीट्स भी काफी गर्म हो जाती हैं. इससे बचने के लिए आप इन कवर्स का प्रयोग कर सकते हैं.


वेंटीलेटिड सीट्स


ज्यादार वाहन निर्माता कंपनियां अपने प्रीमियम वेरिएंट में इस फीचर की पेशकश करती हैं. लकिन आपके पास पुरानी या बेस मॉडल कार है, तो आप इसे मार्केट से खरीद सकते हैं और सीट कवर की ही तरह सीट्स पर लगा सकते हैं. ये गर्मियों में सफर के दौरान आपकी पीठ और थाई को पसीने से गीला होने से बचा लेते हैं.


यह भी पढ़ें- Driving License after 960 Attempts: 960 ड्राइविंग टेस्ट के बाद, 69 साल की उम्र में मिला ड्राइविंग लइसेंस तो 'सेलिब्रिटी' बन गयी ये महिला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI