Challan Avoiding Tips: ज्यादातर लोग ट्रैफिक पुलिस को देखकर घबरा जाते हैं, चाहे उनके पास सभी डॉक्यूमेंट पूरे हों. हालांकि, तब ऐसा होंना लाजमी है, जब कागज आधे अधूरे हों या हों ही न. लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा, अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे. जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं. 

डाक्यूमेंट्स हमेशा साथ रखें 

ट्रैफिक चालान से बचने के लिए सबसे पहली और कॉमन बात जो आपको याद रखनी है, वो है कि आप अपने डाक्यूमेंट्स को हमेशा साथ लेकर चलें. ताकि जब भी चेकिंग के दौरान आपसे डाक्यूमेंट्स की मांग करें, आप दिखा सकें. साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि डाक्यूमेंट्स पूरे हों. 

डिजीलॉक ऐप का यूज करें 

अगर आप अपनी गाड़ी के डाक्यूमेंट्स खोने के डर से साथ लेकर नहीं चल सकते. ऐसे में आप डिजीलॉक का यूज भी कर सकते हैं, जोकि मान्य है. इस ऐप में डॉक्यूमेंट की मांगी हुई डिटेल डालने पर, ये अपने आप सिंक्रोनाइज कर लिया जाता है और आपके पास सॉफ्टकॉपी बानी रहती है. जिसे आप दिखा सकते हैं. 

ट्रैफिक नियमों का पालन करें 

ट्रैफिक नियमों का पालन कर भी आप चालान से बच सकते हैं. कई बार बाइक और कार चलने वालों को रेड लाइट जंप करते हुए, गाड़ी या बाइक को जिगजैग करते हुए, ओवर स्पीड जैसी चीजों के चलते भी ट्रैफिक चालान का सामना करना पड़ता है, जिससे बचना चाहिए. 

मोबाइल का यूज न करें 

आजकल चालान की सबसे वजहों में से एक मोबाइल भी है, जिसे कई बार लोग ड्राइविंग या राइडिंग करते वक्त भी यूज करने लगते हैं, जोकि ट्रैफिक नियमों का उलंघन तो है ही, साथ ही रिस्की भी है. जो किसी दुर्घटना का कारण बन सकती है. 

सीटबेल्ट का यूज करें 

अगर आप गाड़ी से सवारी कर रहे हैं तो फ्रंट और बैक दोनों सीट पर सीट बेल्ट्स का यूज करें, जिससे चालान से बचा जा सके. वहीं अगर आप टू व्हीलर की सवारी कर रहे हैं, तब आपको हेलमेट लगाना नहीं भूलना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- Two Wheeler Uses in The World: इस छुटकू से देश के लोग करते हैं सबसे ज्यादा टू-व्हीलर की सवारी, यहां जान लीजिये कितने नंबर पर है अपनी बारी?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI