Vegetable Farming Tips: जैसे-जैसे तकनीक विकसित हुई है वैसे-वैसे खेती में भी नए-नए उपकरण और तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ा है. यदि आप भी खेती करते हैं तो यहां दी जा रही जानकारी आपके लिए लाभकारी हो सकती है. हमारे देश में एक बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है. इसलिए भारत को कृषि प्रधान देश भी कहा जाता है. वक्त के साथ हुए बदलावों ने खेती को भी एडवांस बना दिया है. अगर किसान भाई चाहें तो वह एक ही फसल में बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. बहुत सारी ऐसी सब्जियां हैं जो कम समय में शानदार मुनाफा देकर जाती हैं. जिनमें मुख्य रूप से धनिया, टमाटर, पालक आदि शामिल हैं.


आम दिनों की बात करें तो टमाटर का रेट बाजार में 250 से 350 रुपये प्रति कैरेट होता है. टमाटर बेचकर ही किसान साल भर में लाखों रुपये कमा सकते हैं. साथ ही आप धनिया, पालक, मिर्च की फसल करेंगे और बेचेंगे तो ये भी काफी शानदार मुनाफा आपको देकर जाएंगी.


धनिया-पालक भी देता है लाभ


किसान भाई इस सभी सब्जियों की बुवाई एक ही खेत में कर सकते हैं. इन सब्जियों को ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है. इन सब्जियों से अच्छी कमाई करने के लिए किसान भाई खेत की मेड़ों पर धनिया, पालक लगा सकते हैं. जबकि मेड़ की दूसरी ओर किसान टमाटर व मिर्च की खेती भी कर सकते हैं.


उगा सकते हैं ये सब्जियां


अच्छी कमाई करने के लिए किसान भाई मेड़ों के अलावा भी खेतों के बीच में भी कई फसल लगा सकते हैं. किसान यहां करेला, भिंडी,आलू और फूलगोभी उगा सकते हैं. ये सभी सब्जियां बाजार में अच्छे दामों में बिकती रहती हैं. यदि किसान यहां बताई गई सभी बातों को फॉलो करते हैं तो वह शानदार कमाई कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए यूपी सरकार ला रही ये खास योजना