Driving Tips for Rainy Season: भारी बारिश के दौरान रात में सेफ्टी के साथ गाड़ी चलाने के लिए, अच्छी विजिबिलिटी होना जरुरी है. इसलिए गाड़ी के विंडशील्ड वाइपर अच्छी तरह से काम कर रहे हैं या नहीं, इसक ध्यान रखना जरुरी है. अगर ठीक से काम न कर रहे हों, तो इन्हें तुरंत बदलवा देना चाहिए. 


बारिश के समय रात में ड्राइव करने से पहले, हेडलाइट्स, टेललाइट्स, ब्रेक लाइट्स और इंडीकेटर्स आदि की सभी लाइट को चेक कर लें. जब लाइट्स प्रॉपर तरीके से काम कर रही होंगी तो, आपको सड़क साफ़ दिखाई देगी और आपकी कार को बाकी ड्राइवर भी ठीक से देख सकेंगे. 


तेज बारिश के चलते विज़िबिलिटी कम हो जाती है. ऐसे में गाड़ी की स्पीड कम रखनी चाहिए. इसके अलावा आपके आगे पीछे चल रही गाड़ियों से ठीक ठाक दूरी बना कर रखनी चाहिए, ताकि ब्रेक लगाने की स्थिति में कार को कंट्रोल करने के लिए समय मिल जाये. 


बारिश के मौसम में रात में ड्राइविंग के दौरान, मोड़ या अचानक ब्रेक लगाने जैसी स्थिति में कंट्रोल करने जैसी स्थिति बन सकती है. इसलिए आराम से और सतर्क होकर गाड़ी चलाएं.


रात के समय बारिश में गाड़ी चलाते समय हैवी लाइट का उपयोग सोच-समझकर करना चाहिए. इनका इनका यूज तभी करें, जब आप खड़े हों या गुजर रहे ड्राइवरों को अलर्ट करने के लिए किसी एमरजेंसी वाली स्थिति में करें ड्राइविंग के समय इनका उपयोग करने से बचें. 


इस मौसम में पानी के बहाव के कारण अक्सर सड़कों पर गड्ढे बन जाते हैं, जो गाड़ियों के लिए काफी नुकसानदायक हो सकते हैं. रात में गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें और नुक्सान से बचने के लिए समय से पहले गड्ढों को पहचानने की कोशिश करें. इसके अलावा, पोखरों आदि का ध्यान रखें ,क्योंकि इनसे सड़क में छोटी-छोटी दरारें बन जाती हैं .जो बड़ा नुकसान पंहुचा सकती हैं.


बारिश के मौसम में रात के समय सफर करने से पहले मोबाइल पर मौसम का पूर्वानुमान भी देख सकते हैं. अगर आप ऐस किसी एरिया में हैं, जहां बारिश ज्यादा होती है या बेमौसम बारिश होती है .ऐसी स्थिति में स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी अलर्ट या चेतावनी का ध्यान रखें.


यह भी पढ़ें- लग्जरी इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर Volvo XC40 Recharge का दबदबा, ईवी बिक्री में अकेले चौथाई हिस्सेदारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI