Main Reasons of Car Tyres Blast: कई बार चलते चलते कार की टायर बम की तरफ फटती है. इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं. टायब तब फटता है जब दबाव वाली हवा तेजी से निकल जाती है. यह तब होता है जब टायर का स्ट्रक्चर डैमेज हो टायर अपने भीतर हवा रोक पाने में विफल रहे. कई बार टायर की कंडीशन खराब रहती है, जिसकी वजह से ये लीकेज के माध्यम से बाहर निकलने की कोशिश करती है. हवा निकलते समय स्ट्रक्चर पर प्रभाव डालती है और एक विस्फोट के साथ टायर फट जाता है. 


टायर फटने की कई वजहें हो सकती हैं. सड़क पर दौड़ रही कार अगर किसी बड़े गड्ढे या पोथहोल में चला जाए तो इसका स्ट्रक्चर बिगड़ जाता है.  गर्मी के मौसम में भी टायर फटने की घटनाएं ज्यादा सुनने को मिलती हैं. इसकी वजह है कि टायर का तापमान काफी बढ़ जाता है. चलती कार का टायर सीधे कार के संपर्क में रहता है और घर्षण की वजह से तापमान काफी बढ़ जाता है, जिसके बाद विस्फोट होता है. कई बार टायर का स्ट्रक्चर कम होने की वजह से इसके फटने की संभावना काफी ज्यादा होती है. 


तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह से पड़ता है प्रभाव


लगातार तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह से भी टायर पर काफी प्रभाव पड़ता है. कई बार टायर को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि ज्यादा दबाव पड़ने से टायर को काफी नुकसान पहुंचता है. इसके अलावा, ओवरलोडिंग की स्थिति में भी ज्यादा संभावना है कि कार की टायर फट जाए. 


सफर करने से पहले कर लें टायर की जांच


कार से किसी भी यात्रा पर जाने से पहले गाड़ी के टायर की जांच जरूर कर लें. सात ही कार के टायर की हवा की भी जांच करें. कार में थोड़ी कम या थोड़ी ज्यादा हवा से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. वहीं इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि कार का टायर फूला हुआ न हो और अगर कार के टायर में हवा काफी कम लगे, तो तुरंत ही टायर में हवा भी डलवाएं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI