Tesla Entry in India: भारत में टेस्ला की एंट्री का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. पिछले कई समय से कंपनी इस दिशा में आगे भी बढ़ती दिख रही है, जिसका जीता-जागता सबूत यह है कि टेस्ला ने भारत में अपने पहले शोरूम के लिए मुंबई में जगह फाइनल की और साथ ही अलग-अलग लोकेशन के लिए वैंकेसीज निकाली है. ऐसे में अब खबर आई है कि टेस्ला भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने की इच्छुक नहीं है. 

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि टेस्ला भारत में कार मैन्यूफैक्चरिंग में रुचि नहीं रखती है. एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि देश अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण पहल के तहत आवेदन स्वीकार करना शुरू करने जा रहा है. इस कदम से देश की नई ईवी नीति को लागू करने की तत्परता दिखाई देगी. इसके साथ ही भारी उद्योग सचिव कामरान सचिव के मुताबिक, असली इरादा हमें तब पता चलेगा, जब हम आवेदन खोलेंगे.

क्या बोले मंत्री एचडी कुमारस्वामी? 

कुमारस्वामी ने कहा कि हुंडई, मर्सिडीज बेंज, स्कोडा और किआ जैसी कई यूरोपीय कंपनियों ने कई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने में इंटरस्ट दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता.

मंत्री ने आगे कहा कि टेस्ला एक सार्वजनिक कंपनी है, जोकि हमारी कंपनी नहीं है. जब मैं सुनता हूं कि BYD और दूसरी कंपनियां भारत आ रही हैं. टाटा और महिंद्रा बेहतरीन कारें बना रही हैं, तो मैं यही कहना चाहूंगा कि हमारे यहां टेस्ला क्यों नहीं है, बस मैं और कुछ ज्यादा नहीं कह सकता,... क्योंकि यह एक  व्यक्तिगत दृष्टिकोण है. 

भारत में कब एंट्री लेंगी टेस्ला की कारें?

टेस्ला अगले साल अप्रैल महीने तक भारत में एंट्री कर सकती है. यानी अगले साल कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पहली कार को लॉन्च कर सकती है. कुछ दिनों पहले कंपनी ने मॉडल Y और Model 3 के लिए भारत में होमोलोगेशन आवेदन दाखिल किए गए थें. अगर ये आवेदन स्वीकार कर लिए जाते हैं तो टेस्ला भारत में इन कारों को लॉन्च की स्वीकृति मिल जाएगी. 

यह भी पढ़ें:-

Maruti की इस सस्ती 7-सीटर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! एक महीने में बेच दीं इतनी सारी यूनिट्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI