Maruti Eeco Sales Report 2025: मारुति सुजुकी की पॉपुलर मल्टी यूटिलिटी वैन Maruti Eeco ने मई 2025 में बिक्री के नए रिकॉर्ड को छू लिया है. बिना किसी बड़े मार्केटिंग या हाईलाइट्स के इस गाड़ी को 12,327 ग्राहकों ने खरीदा है.
मारुति ईको ने बिक्री के आंकड़ों में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है और मई 2025 में 12,327 यूनिट्स की बिक्री के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इससे पहले अप्रैल में इसकी 11,438 यूनिट्स, मार्च में 10,409, फरवरी में 11,493, जनवरी में 11,250, दिसंबर 2024 में 11,678 और नवंबर में 10,589 यूनिट्स बिकी थीं. इन आंकड़ों से साफ है कि मारुति ईको कमर्शियल और पर्सनल दोनों यूजर्स के बीच एक बेहतर विकल्प बन चुकी है.
इंजन और माइलेज
इंजन और माइलेज की बात करें तो मारुति ईको दो पावरट्रेन विकल्पों (पेट्रोल और सीएनजी) में उपलब्ध है. इसका 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ टूर वेरिएंट में 20.2 km/l और पैसेंजर वेरिएंट में 19.7 km/l का माइलेज मिलता है. वहीं CNG वर्जन 71.65 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क देता है, जिसमें टूर वेरिएंट का माइलेज 27.05 km/kg और पैसेंजर वेरिएंट का माइलेज 26.78 km/kg है. इस प्रकार, ईको का CNG मॉडल फ्यूल सेविंग के लिहाज से बेहद किफायती विकल्प बन जाता है.
सेफ्टी फीचर्स
2025 मॉडल मारुति ईको में अब पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो न केवल मौजूदा बल्कि आगामी सुरक्षा मानकों को भी पूरा करते हैं. इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइज़र, चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS और टॉप ट्रिम्स में 6 एयरबैग शामिल हैं. इसके अलावा नया स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अब S-Presso और Celerio से लिया गया है, जिससे इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गया है. स्लाइडिंग एसी कंट्रोल को हटाकर रोटरी डायल दिया गया है.
कीमत की बात करें तो मारुति ईको की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपये है, जो इसे देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार बनाती है. इसे 5, 6 और 7-सीटर लेआउट में खरीदा जा सकता है, जिससे यह कमर्शियल और फैमिली दोनों जरूरतों के लिए एक परफेक्ट और किफायती विकल्प बन जाती है.
ये भी पढ़ें:-
मिडिल क्लास फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन है Kia की ये कार, 6 एयरबैग के साथ कीमत सिर्फ इतनी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI