Tesla Stops Orders in China For Model S and Model X: इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने बड़ा फैसला लेते हुए चीन में अपने Model S और Model X कारों की बिक्री पर रोक लगा दी है. ये दोनों ही मॉडल उस समय पर चीन में बंद किए गए हैं, जब दोनों देश के बीच व्यापारिक तनाव फिर से बढ़ने लगा है और दोनों देशों ने एक दूसरे के सामानों पर टैरिफ बढ़ा दिए हैं. 

दरअसल, टेस्ला ने चीन की अपनी वेबसाइट और WeChat ऐप से मॉडल एस और मॉडल एक्स के ऑर्डर लेने का ऑप्शन हटा दिया है . इससे पहले मार्च महीने तक कस्टमर्स इन लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग कर सकते थे, लेकिन अब नए ऑर्डर नहीं लिए जा सकते. 

क्या है ये मॉडल बंद करने के पीछे वजह? 

अगर इन दोनों मॉडल की बिक्री की बात की जाए तो 2024 में इन दोनों मॉडल्स की कुल बिक्री 2 हजार यूनिट्स थी, जबकि मॉडल 3 और मॉडल Y जैसे लोकल प्रोडक्शन वाले मॉडल्स 6.6 लाख यूनिट्स बिकी थीं. 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फैसला अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के बढ़ते असर का परिणाम है, अमेरिका और चीन दोनों ही एक दूसरे के प्रोडक्ट्स पर भारी टैरिफ लगा रहे हैं. इससे इम्पोर्ट महंगा और नुकसानदायक हो गया. वैसे टेस्ला ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन माना जा रहा है कि बढ़ती लागत और कम बिक्री के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया है. 

चीन ने 125 फीसदी तक किया टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिसको लेकर चीन ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 84 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है, जोकि आज यानी 12 अप्रैल से लागू किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें:-

Kia Syros Crash Test: क्या आपकी फैमिली की जान बचा पाएगी किआ सिरोस? क्रैश टेस्ट में हो गया खुलासा

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI