Kia Syros Safety Rating: किआ सिरोस क्रैश टेस्ट में पास हो गई है. किआ की इस नई कार को भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस गाड़ी को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन दोनों में ही 5-स्टार मिले हैं. किआ की ये पहली कार है, जिसे भारत NCAP या ग्लोबल NCAP दोनों में से ही किसी से भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हो.

Kia Syros का सेफ्टी रिजल्ट

किआ ने अपनी इस कार को बाकी मॉडल्स की तुलना में ज्यादा सेफ बनाया है, जिससे अब फैमिली के लिए इस गाड़ी को खरीदा जा सकता है. किआ सिरोस को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.21 अंक मिले हैं. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस गाड़ी को 49 में से 44.42 अंक हासिल हुए हैं. इन दोनों ही सेगमेंट किआ की इस कार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

भारत NCAP का ये क्रैश टेस्ट किआ सिरोस के टॉप स्पेक वेरिएंट HTX+ पेट्रोल-DCT और मिड-स्पेक वेरिएंट HTK(O) पेट्रोल-MT वेरिएंट्स पर किया गया, जिसमें ये कार पूरी तरह से पास हो गई, लेकिन किआ सिरोस की ये रेटिंग इसकी सभी पेट्रोल वेरिएंट्स के लिए है.

Kia Syros के सेफ्टी फीचर्स

किआ सिरोस के टेस्टेड मॉडल्स में 6 एयरबैग्स और सभी पैसेंजर्स के रिमाइंडर के साथ 3-प्वाइंट सीट बेल्ट भी दी है. इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पीछे की आउटबोर्ड सीट के लिए ISOFIX एंकर्स और पैसेंजर साइड एयरबैग कट-ऑफ स्विच भी दिया है. किआ की ये कार ESC रेगुलेशन के साथ भी आती है और ये गाड़ी AIS-100 पेडेस्ट्रेन प्रोटेक्शन नॉर्म्स को भी पूरा करती है.

किआ सिरोस की राइवल

भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें शामिल हैं, जो किआ सिरोस की राइवल कही जा सकती हैं. किआ की इन सभी राइवल्स को भी भारत NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. किआ सिरोस की सबसे बड़ी राइवल टाटा नेक्सन है. इसके साथ ही महिंद्रा XUV 3XO और स्कोडा Kylaq भी किआ की इस कार को कड़ी टक्कर देती है.

यह भी पढ़ें

क्या हर महीने 50 हजार रुपये कमाने वाले भी खरीद सकते हैं Hyundai Creta? जमा करनी होगी इतनी EMI


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI