EV Charging Stations in Noida: देशभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड पूरे मार्केट में देखने को मिल रही है. कई कार निर्माता कंपनी अपने इलेक्ट्रिक मॉडल्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के साथ ही लोग अपनी कार को चार्ज करने के लिए आस-पास के चार्जिंग स्टेशन के बारे में जानना चाहते हैं, जिससे गाड़ी की बैटरी के खत्म होने पर उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े.


नोएडा में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन


अगर आप उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में रहते हैं और आपके पास इलेक्ट्रिक कार या बाइक है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्ज करने वाले स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं. नोएडा के अलग-अलग क्षेत्र में आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन देखने को मिल जाएंगे, जहां आप आसानी से अपने वाहन को चार्ज करा सकते हैं.


ईवी चार्जिंग स्टेशनों की लिस्ट


- Ampere Charging Station at The Great India Place Mall
- Delhi-Noida Direct Flyway Charging Station
- Gurgaon-Noida Expressway Charging Station
- Noida Sector 18 Charging Station
- Wave City Center Charging Station
- Mahindra - Reva Electric Vehicle Charging Station at Sector 29 Noida
- Tata Power - Ayush Motors Noida Charging Station at D-247/4 A Block Sector 63
- CESL - Noida Up Charging Station at F-7 to F-8, Sector 3
- CESL - Textiles Charging Station at Op. C&R Textiles Ltd, Sector 60


इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड


देशभर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां दौड़ती नजर आ रही हैं. इनमें इलेक्ट्रिक कार के साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर भी शामिल हैं. कई कार निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक मॉडल्स को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में टाटा, हुंडई और MG जैसी कई बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं. वहीं कई इलेक्ट्रिक बाइक भी मार्केट में धूम मचा रही हैं. ओला, सुजुकी, टीवीएस और कई ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. 


ईवी से होती है पर्यावरण की रक्षा


अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बात करें, तो ये वाहन जीरो एमीशन पॉलिसी पर काम करते हैं, जिससे इन वाहनों से किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता है. भारत सरकार ने भी नई ईवी पॉलिसी को लागू किया है, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके और ज्यादा-से-ज्यादा कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करें.


ये भी पढ़ें


Best Electric Car: भारतीय बाजार में धमाल मचा रहीं ये इलेक्ट्रिक कार, सस्ती-महंगी गाड़ियों का बेस्ट कलेक्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI