Narasimha Jayanti 2024: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती मनाई जाती है. नरसिंह जयंती आज 21 मई को मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन ही भगवान विष्णु ने नरसिंह भगवान के रूप में अपना पांचवा अवतार लिया था. 


भगवान विष्णु ने यह अवतार अधर्म और अहंकार का नाश करने के लिए लिया था. श्री हरि के सभी अवतारों में नरसिंह को बहुत उग्र अवतार माना गया है लेकिन अपने भक्तजनों के लिये यह सदैव सौम्य और शीतल रहते हैं.


नरसिंह जयंती की पूजा विधि  (Narasimha Jayanti Puja Vidhi)


नरसिंह भगवान की पूजा के लिए स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए. इसके बाद भगवान नरसिंह और माता लक्ष्मी का ध्यान कर व्रत का संकल्प लें. आज के दिन भगवान नरसिंह के मंत्रों का जाप करना चाहिए और उनके नाम की 11 मालाएं करें. 


लाल कपड़े में नारियल लपेट कर भगवान को चढ़ाएं. उन्हें मिठाई, फल, केसर, फूल और कुमकुम अर्पित करें. नरसिंह जयंती के दिन नरसिंह स्तोत्र का पाठ जरूर करना चाहिए. अंत में आरती उतारें और भोग को प्रसाद के रूप वितरित करें. 


नरसिंह जयंती पर करें इन मंत्रों का जाप   (Narasimha Jayanti Mantra)


एकाक्षर नृसिंह मंत्र : 'क्ष्रौं'
 
नृम नृम नृम नर सिंहाय नमः।
 
त्र्यक्षरी नृसिंह मंत्र: 'ॐ क्ष्रौं ॐ'
 
षडक्षर नरसिंह मंत्र: 'आं ह्रीं क्ष्रौं क्रौं हुं फट्'
 
अष्टाक्षर नृसिंह: 'जय-जय श्रीनृसिंह'
 
ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्।
 
दस अक्षरी नृसिंह मंत्र: 'ॐ क्ष्रौं महा-नृसिंहाय नम:'
 
नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्यु मृत्युं नमाम्यहम्॥
 


नरसिंह जयंती का महत्व (Narasimha Jayanti Significance)


भगवान के सभी अवतारों में नरसिंह अवतार को सबसे ज्यादा उग्र और घातक माना जाता है. प्रभु ने यह अवतार उन्होंने हिरण्यकश्यप के वध के लिए लिया था. कहा जाता है कि भगवान नरसिंह की परम भक्ति से प्रहलाद को बैकुंठ धाम की प्राप्ति हुई थी. 


भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना से मानसिक और शारीरिक बल मिलता है. भगवान के इस रूप की आराधना करने से  व्यक्ति का सारा भय दूर हो जाता है और शत्रुओं का नाश होता है. भगवान नरसिंह की पूजा से जीवन में आ रही सारी बाधाएं दूर होती हैं और भगवान की कृपा मिलती है. 



ये भी पढ़ें


शुक्र के गोचर से बना मालव्‍य राजयोग, इन राशियों की लग जाएगी लॉटरी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.