Orxa Mantis Electric Bike: बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप ओरक्सा एनर्जीज ने आखिरकार घरेलू बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक बाइक मेंटिस को लॉन्च कर दिया. जिसकी कीमत 3.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. साथ ही इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी स्टार्ट कर दी है, जिसमें पहले 1,000 ग्राहकों के लिए बुकिंग अमाउंट 10,000 रुपये और उसके बाद बुकिंग करने वालों के लिए ये अमाउंट 25,000 रुपये का होगा. कंपनी अपनी इस बाइक की डिलीवरी अप्रैल 2024 से स्टेज वाइज तरीके से शुरू करेगी. जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से ही होगी.


डिजाइन की बात करें तो, मेंटिस को एक खास डिजाइन वाले डीआरएल के साथ एक मूर्तिकला टैंक और ट्विन प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप के साथ एक एंगुलर डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा ये बाइक स्प्लिट सीट सेटअप और दो रंग ऑप्शन (अर्बन ब्लैक और जंगल ग्रे) में उपलब्ध होगी.




इसके अगले हिस्से में 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में एक एडजस्टेबल प्रीलोड मोनो-शॉक दिया गया है. बेहतर ब्रैकिंग के लिए सिंगल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मौजूद है, जबकि इसका फ्रेम एक ऑल-एल्युमीनियम एयरोस्पेस ग्रेड मिक्स मेटल फ्रेम पर बेस्ड है. कंपनी के मुताबिक, 182 किग्रा वजन के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक अपने सेगमेंट में सबसे हल्की है. बाइक के साथ स्टैंडर्ड के तौर पर 1.3 kWh चार्जर के साथ आती है, जबकि इसके लिए 3.3 किलोवाट चार्जर का एक ब्लिट्ज चार्जर अलग से खरीदा जा सकता है.




Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक में 8.9kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 27.5 hp की पावर और 93 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी के मुताबिक, ये बाइक 8.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 135 kmpl है. अगर इसकी रेंज की बात करें, तो IDC रेंज 221 किमी है. इसका 3.3 किलोवाट का चार्जर बाइक को 2.5 घंटे में 0-80% तक चार्ज करने में सक्षम है.


इस बाइक में फीचर्स के तौर पर, लिनक्स-बेस्ड ओरक्सा ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑल एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन के साथ एक मेंटिस ऐप, मोबाइल नोटिफिकेशन, राइड एनालिटिक्स जैसे कई फीचर्स के साथ, 5.0 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है. कंपनी की तरफ से बाइक की मोटर और बैटरी पैक पर 3 साल (या 30,000 किमी) की वारंटी दी जा रही है.


यह भी पढ़ें- Affordable Off Roader: किफायती बजट में खरीदी जा सकती हैं ये 5 ऑफ रोडर गाड़ियां, ऑप्शन यहां देख लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI