TVS iQube: टीवीएस मोटर्स ने अपने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स के आंकड़ो को जारी कर दिया है. कंपनी ने पिछले जून महीने में कुल 7,791 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेंचा है. मई 2023 की तुलना में आईक्यूब की सेल्स में भारी गिरावट देखने को मिली है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि मई में टीवीएस ने आईक्यूब की 20,254 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसके कंपेरिजन में जून महीने में लगभग 12,500 यूनिट्स की गिरावट दर्ज की गई है.


टीवीएस के साथ साथ एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पीयर की बिक्री में भी भारी गिरावट देखी गई है. मई 2023 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल आंकड़ो पर नजर डालें तो 1,04,755 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जबकि जून 2023 में यह आंकड़ा 45,734 यूनिट्स के साथ घटकर आधे से भी कम हो गया है.


किस वजह से बिक्री में हुई गिरावट?


इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बिक्री में गिरावट की वजह फेम-2 स्कीम के तहत सब्सिडी में कटौती को माना जा रहा है. सेंट्रल गवर्नमेंट ने 1 जून, 2023 से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर मिलने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है. यही कारण रहा है मई 2023 में ग्राहकों ने जमकर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदें और अचानक ज्यादा उछाल देखने को मिली. हालांकि, सब्सिडी में कटौती का प्रभाव जून महीने की बिक्री देखने को मिला है. केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी में कमी करने के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमतों 25,000-30,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है.


बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ही एक मात्र कंपनी रही है जिसने जून महीने में 10,000 यूनिट्स के ऊपर 17,552 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं एथर की बात करें तो केवल 6,479 यूनिट्स की ही बिक्री की है.


बता दें कि टीवीएस मोटर्स वर्तमान में केवल एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर, टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) की बिक्री करती है आईक्यूब के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 1,41,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है.


टीवीएस लाएगी नई बाइक 


टीवीएस अपनी अपाचे आरआर 310 स्पोर्ट्सबाइक पर आधारित एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक लाने वाली है. इसका नाम टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 रखा जाएगा. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला होंडा सीबी300आर, केटीएम 390 ड्यूक, बजाज डोमिनार 400 और बीएमडब्ल्यू जी 310 आर जैसी बाइक से होगा. कंपनी ने फिलहाल अपनी इस बाइक के बारे में खुलासा नहीं किया है. लेकिन इसकी स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इसके बारे में कुछ प्रमुख डिटेल्स सामने आई हैं.


यह भी पढ़ें :- Triumph Bikes: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स की शुरू हुई बुकिंग, 5 जुलाई को कीमतों से उठेगा पर्दा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI