Rainbow Sheikh Hummer H1 X3: कार के शौकीन लोगों को यह तो जरूर पता होगा कि हमर एक काफी बड़ी एसयूवी है. हमर एच1 की लंबाई 184.5 इंच, ऊंचाई 77 इंच और चौड़ाई 86.5 इंच है. हालांकि, दुबई के एक अरबपति शेख ने इसे भी छोटा समझते हुए एक एडाप्टिव हमर H1 तैयार करवाया है, जो इसके रेगुलर मॉडल के आकार की तुलना में तीन गुना बड़ा है.


ढेर सारी कारों के मालिक हैं शेख 


शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान, जिन्हें 'दुबई के रेनबो शेख' भी कहा जाता है, के पास कारों के कलेक्शन का एक लंबा जखीरा है. यूएई के शाही शेख के पास 4×4 वाहनों के सबसे बड़े कलेक्शन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. उनके पास 4×4 में 718 कारों का कलेक्शन है.


बहुत बड़े आकार की है हमर


दुबई शेख की विशाल हमर का सड़क पर चलते सामान्य वाहनों के साथ एक पुराना वीडियो ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद एक बार फिर से वायरल हो रहा है. शेख की यह हमर H1 X3 मॉडल है. यह लगभग 46 फीट लंबी, 21.6 फीट ऊंची और 19 फीट चौड़ी है. इसके हर पहिए पर एक डीजल इंजन लगा है, जिसके कारण यह आराम से सकती है और इसी कारण यह फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. इसे खासतौर पर शेख ने अपने लिए बनवाया है. वह 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की निजी संपत्ति के साथ अमीराती शाही परिवार के सदस्य हैं. 


सोशल मीडिया पर आए मजेदार कमेंट्स


इस वीडियो पर सोशल मीडिया में बहुत से मजेदार कमेंट्स छाए हुए हैं. जिसमें एक यूजर ने कहा, "मैं इसे ड्राइव के लिए ले जाना चाहता हूं" दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट की लागत बहुत अधिक होगी. तीसरे ने लिखा, "मुझे मजा आता है यह जानकार कि ये अरब लोग अपना पैसा कैसे खर्च करते हैं."






कैसी है ये कार 


यह हमर, सामान्य मॉडल का एक बड़ा रूप है. इसका इंटीरियर सामान्य मॉडल जैसा है. यह एक घर जैसा दिखता है और ये दो मंजिलों में फैला हुआ है. कार में एक लिविंग रूम और टॉयलेट के साथ-साथ दूसरी मंजिल पर स्टीयरिंग केबिन है. एक जानकारी के अनुसारशेख हमद के निजी कलेक्शन में करीब 3,000 वाहन हैं. उन्होंने अपने उपनाम- रेनबो शेख के लिए कलेक्शन में रेनबो के हर रंग में मर्सिडीज एस-क्लास की पूरी सीरीज को रखा है. शेख के पास कई कार म्यूजियम भी हैं, जिनमें से एक शारजाह में ऑफ-रोड वाहनों को डेडीकेटेड है. इसमें यह बड़ी हमर एच1, दुनिया की सबसे बड़ी एसयूवी समेत कई कारें हैं.


यह भी पढ़ें :- टाटा सफारी फेसलिफ्ट के इंटीरियर की डिटेल्स आईं सामने, जानिए किन खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI