लोग अक्सर गाड़ी ड्राइव करते वक्त अलग-अलग तरह की आदतें अपनाते हैं. आप नए ड्राइवर हो, अभी-अभी आपने गाड़ी चलाना सीखी हो या आप लंबे समय से गाड़ी चला रहे हो. हर स्थिति में हर ड्राइवर की कुछ न कुछ आदतें रहती है जो वह गाड़ी ड्राइव करते वक्त इस्तेमाल करता है. गाड़ी चलाने के दौरान ऐसी ही आदत गलती बन जाती है और उस गलती के कारण आपकी गाड़ी को नुकसान होता है, और इसका पता भी हमें नहीं चल पाता है.


इन्हीं आदतों और नुकसान के कारण गाड़ी की उम्र कम हो जाती है और फिर उस नुकसान से बचने के लिए हमें अपनी जेब से अच्छे पैसे खर्च करने पड़ते हैं. आइए जानते हैं उन पांच आदतों के बारे में जिसके वजह से हमारी गाड़ी को बहुत नुकसान होता है और हमें इसकी जानकारी भी नहीं होती है.


हमेशा गेयर पर हाथ रखना


ज्यादातर लोग गाड़ी ड्राइविंग करते वक्त अपना एक हाथ स्टेयरिंग पर रखे हुए होते हैं और अपना दूसरा हाथ गियर पर रखे हुए होते हैं. देखने में तो यह बिल्कुल सामान्य लगता है पर ऐसा है नहीं जाने अनजाने में इससे आप अपनी गाड़ी के गियर बॉक्स को नुकसान पहुंचाते हैं.


दरअसल गियर लेवल शिफ्टिंग रिल्स के ऊपर होता है.  ट्रांसमिशन के अंदर दिए गए शिफ्टिंग फॉग्स हमेशा तैयार होते है गियर बदलने के लिए, ऐसे में गियर पर हाथ रखने से शिफ्टिंग रिल हमेंशा दब रही होती हैं. जिसके कारण वहां पर लगातार फ्रिकशन बना रहता है. इस कारण गियर के दांत बहुत जल्दी घिस जाते हैं. इसलिए आगे से गाड़ी ड्राइव करते वक्त आप अपने दूसरे हाथ को गियर पर न रखें.


गाड़ी रोककर तुरंत इंजन को बंद न करें


जब हम कहीं बाहर से आते हैं तो गाड़ी रोककर तुरंत इंजन को बंद कर देते हैं. ऐसा करना बिल्कुल गलत है. आजकल ज्यादातर गाड़ियों में पावर बूस्ट करने के लिए टर्बो चार्जर का उपयोग किया जाता है. यह टर्बोचार्जर इंजन से कई ज्यादा आरपीएम पर घुम रहे होते हैं. जिस कारण यह बहुत गर्म हो जाता है. ऐसे में अगर आप गाड़ी को तुरंत बंद कर देंगे तो आपका टर्बोचार्जर खराब हो सकता है. इसलिए गाड़ी रोकने के 15-30 सेंकड के बाद ही गाड़ी के इंजन को बंद करें.


स्पीड ब्रेकर के बाद गियर कम करें


हम में से ज्यादतर लोग सड़क पर स्पीड ब्रेकर या गड्डे आ जाने के बाद गाड़ी के गियर को बिना कम किए आगे बढ़ाने लगते हैं. ऐसा करने से इंजन को ज्यादा ताकत लगाना पड़ता जिसके कारण क्लच, सिलेंडर और गियर बॉक्स जैसी महत्वपूर्ण चीजें खराब होने लगती हैं. इसलिए हमेशा स्पीड ब्रेकर और गड्डे में गियर को कम जरूर करें.


क्लच पैडल या ब्रेक पर लगातार पैर न रखें


गाड़ी चलाने टाइम कई लोग क्लच पैडल और ब्रेक पर इस तरह से पैर रखे हुए रहते हैं जैसे की वह फुट रेस्ट हो. ऐसा करने से गाड़ी के क्लच और ब्रेक पैड जल्दी घिस जाते हैं और खराब हो जाते हैं. इसलिए अपना पैर हमेशा फुट रेस्ट पर ही रखें.


हमेशा पहले गियर पर गाड़ी को आगे बढ़ाएं


 हमेशा अपनी  गाड़ी को पहली गियर में ही आगे बढ़ाएं. दूसरे या तीसरे गियर पर गाड़ी को बढ़ाने की कोशिश न करें. ऐसा करने से आपके इंजन पर ज्यादा जोर पड़ता है और उसमें कई तरह की खराबी आ सकती है.


यह भी पढ़ें:


Honda ने भारत में लॉन्च की CB200X बाइक, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स और दाम


Vespa के 75 साल पूरे होने की खुशी में, Piaggio ने लॉन्च किया इस स्कूटर का लिमिटेड एडिशन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI