Car-Bike Discount Offers: साल 2022 अब बस कुछ ही दिनों में ख़तम होने वाला है और ऐसे में कुछ वाहन निर्माता कंपनियां अपने पुराने बचे हुए वाहनों के स्टॉक को खत्म करना चाहती हैं. इस कारण कई दो दोपहिया और कार निर्माता ब्रांड्स साल के इन आखिरी दिनों में अपने वाहनों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स दे रहे हैं. जिससे ग्राहकों के पास नए वाहन की खरीद पर बड़ी बचत करने का सुनहरा मौका है. तो चलिए जानते हैं किस वाहन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.  


महिंद्रा एंड महिंद्रा 


महिंद्रा भी अपनी कारों पर इस महीने डिस्काउंट दे रही है. दिसंबर में XUV300 की खरीद पर ग्राहक 1 लाख रुपये और बोलेरो, बोलेरो नियो की खरीद पर 95,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ पेट्रोल वैरिएंट थार पर 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.


मारुति सुजुकी


मारुति सुजुकी पहले ही नए साल से अपने सभी मॉडल्स के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है. लेकिन इससे पहले वह ग्राहकों को कुछ बड़े डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रही है. इस महीने कंपनी अपनी एस-प्रेसो, डिजायर, ईको, ऑल्टो के साथ ही बलेनो, सियाज और इग्निस जैसी कारों की खरीद पर ग्राहकों को भारी छूट दे रही है. इनकी खरीद पर ग्राहक 57 हजार से लेकर 72 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं.  


टाटा मोटर्स


टाटा मोटर्स इस महीने Safari और Harrier जैसी एसयूवी कारों पर कुल ₹65,000 तक के कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनिफिट ऑफर कर रही है. वहीं टियागो और टिगोर की खरीद पर ग्राहक 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. टाटा मोटर्स भी नए साल से अपने वाहनों के दाम बढ़ाएगी. 


हुंडई


हुंडई मोटर इस दिसंबर में अपनी ग्रैंड i10 Nios पर 63,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है, जबकि अन्य मॉडल्स औरा और i20 पर भी बड़े डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं. 


हीरो मोटकॉर्प


दिग्गज टू व्हीलर कंपनी अपनी बाइक पैशन प्रो सहित अन्य कई मॉडल्स पर इस महीने ₹3,000 का कैश डिस्काउंट ऑफर दे रही है. लेकिन एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर जैसे सबसे पॉपुलर मॉडल्स पर ज्यादा डिस्काउंट नहीं मिल रहा है.  


टीवीएस मोटर 


टीवीएस इस महीने अपने टू व्हीलर्स की खरीद पर ₹5,500 तक के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है.


यह भी पढ़ें :- मारूति जिम्नी 5 डोर की कई नई डिटेल्स आई सामने, 5 डोर महिंद्रा थार भी जल्द होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI