Madhya Pradesh: गुजरात (Gujarat) में प्रचंड जीत मिलने के बाद बीजेपी (BJP) ने मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 की तैयारियां ग्वालियर चंबल अंचल शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ग्वालियर में मौजूद हैं. जहां वह ग्वालियर चंबल संभाग (Gwalior Chambal Zone) के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

Continues below advertisement

इस कड़ी में पहली बैठक ग्वालियर चंबल संभाग के जिला अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों के साथ हुई, इसके बाद शाम 5 बजे ग्वालियर चंबल संभाग के निगम मंडल बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के साथ बैठक हुई. इस दौरान चंबल अंचल बीजेपी कई नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ग्वालियर चंबल अंचल जीत से संबंधित योजनाओं और नीतियों पर चर्चा की गई.

दिल्ली में बनी रणनीति को निचले स्तर तक ले जाने की है कवायद

Continues below advertisement

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा है कि गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश की बारी है. यही कारण है संगठन ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने ने कहा कि इस बार बीजेपी प्रदेश के हर कोने में जीत का परचम लहरायेगी और 2023 में मध्य प्रदेश में भी इतिहास बनेगा. अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि बिहार और दिल्ली में बैठक हुई है. उस बैठक में संगठनात्मक दृष्टि से जो रणनीति बनी है उसे निचले स्तर तक कार्यकर्ताओं तक ले जाना है. उन्होंने कहा इसके बाद हमारे जिलों की बैठक होगी और फिर निगम मंडलों की बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस की बी टीम

ग्वालियर चंबल अंचल में ओबीसी महासभा के विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा है कि, बीजेपी सबका विकास, सबका विश्वास और सब के प्रयास से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस की बी टीम के हिसाब से काम करती हैं, कांग्रेस ने हमेशा से फूट डालो और शासन करो की नीति अपनाई है, वह इसी नीति को लेकर आगे बढ़ रही है. 

बीडी शर्मा ने कहा, देश की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस सिर्फ फूट डालने के अलावा कुछ नहीं करती है, इसलिए आगामी विधानसभा में बीजेपी जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी और प्रचंड बहुमत से जीतेगी. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की कवायद बता रही है कि वह ग्वालियर चम्बल अंचल में मजबूत होते जातिगत ध्रुवीकरण, ओबीसी और दलितों से आगे बढ़ चुकी है. 

गौरतलब है कि साल 2018 में बीजेपी को ग्वालियर चंबल अंचल से करारी हार का सामना करना पड़ा था. यही कारण है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. वहीं अबकी बार बीजेपी सबसे ज्यादा चिंतन और मंथन ग्वालियर चंबल अंचल की सीटों पर ही कर रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश मिशन 2023 की शुरुआत यहीं से कर रही है. वीडी शर्मा ने दावा किया कि इस बार इस अंचल में बीजेपी का ही परचम लहराएगा.

यह भी पढ़ें: Jabalpur Crime News: सिरफिरा युवक 10वीं की छात्रा का पाना चाहता था प्यार, प्रपोजल रिजेक्ट करने पर उठाया ये कदम