Citroen C3 CNG: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी ने इसी साल C3 हैचबैक के रूप में देश में अपने पहले प्रोडक्ट को लॉन्च किया था. देश में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.88 लाख रुपये से 8.15 लाख रुपये के बीच है. इस कार में 1.2L, 3-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल जैसे दो इंजन का विकल्प मिलता है. जो कि क्रमशः 82 bhp की पॉवर और 115 Nm का टॉर्क तथा 110 bhp की पॉवर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दिनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसमें जल्द ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी अपग्रेड मिलेगा.
सीएनजी वर्जन में आएगी C3
सिट्रोएन जल्द ही C3 मॉडल को CNG वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है. जिसकी टेस्टिंग की जा रही है. यह कार 2023 के शुरुआती महीनों में देश में लॉन्च हो सकती है. इस कार में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा.
टाटा टिआगो सीएनजी से होगा मुकाबला
Citroen C3 CNG भारतीय बाजार में टाटा टिआगो सीएनजी से मुकाबला करेगी. इस कार में सीएनजी किट के साथ एक 1.2L का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार 26.49 किलोमिटर/ किलोग्राम का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 6.35 लाख रुपये है. साथ ही यह टाटा की आने वाली सीएनजी कार पंच से भी मुकाबला करेगी.
इलैक्ट्रिक वर्जन में भी आएगी C3
C3 को सीएनजी वर्जन में लाने के बाद कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी देश में लाने वाली है. इस कार में 50 kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 136 PS की पॉवर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. Peugeot e-208 के ग्लोबल वैरिएंट में भी यही पावरट्रेन मिलता है.
यह भी पढ़ें :- आधुनिक कारों में मिल रहा है लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, जानिए क्या है इसकी खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI