Car Safety Features: इस समय देश में बहुत सारी कारों में ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स मिलने लगे हैं. जिससे ड्राइविंग भी काफी आसान हो गई है. इन्हीं में से एक है 'लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम'. आज हम आपको इसी फीचर और इसके फायदे के बारे में बताने वाले हैं.
लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम
गाड़ियों में लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम ADAS के तहत मिलता है. यह हाइवे और एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर को लेन बदलते समय आस पास की परिस्थितियों से सचेत करने का काम करता है. यह सिस्टम कार में लगे कैमरे और सेंसर की मदद से रियल टाइम स्थितियों को भांपकर काम करता है. इससे गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने में सहायता मिलती है.
कैसे करता है काम?
लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम वैसी सड़कों के लिए बनाया गया है, जिसमें दो लेन को बांटने के लिए सफेद रंग की पट्टी बनी होती है. यह सिस्टम उसी सफेद पट्टी को स्कैन करता रहता है और जैसे ही कार उस पट्टी को टच करती है तो कार के केबिन में ड्राइवर को चेतावनी देने के लिए अलार्म बजने लगता है.
लेन कीप असिस्ट
यह फीचर गाड़ी को एक लेन में सही तरीके से चलने में मदद करता है. यह फीचर लेन डिपार्चर वार्निंग से ड्राइवर को चेतावनी मिलने के बाद गाड़ी को वापस ट्रैक पर लाने में सहायता करता है.
लेन सेंटरिंग असिस्ट
यह फीचर गाड़ी के स्टीयरिंग से संबंधित होता है. इसका काम कार को एक लेन में सेंटर में रखने के साथ विषम परिस्थितियों में ड्राइवर को स्टीयरिंग को कंट्रोल करने के लिए चेतावनी देना होता है.
ऑटोमैटिक लेन कीपिंग सिस्टम
जब भी गाड़ी अपने लेन से बाहर चली जाती है तो यह सिस्टम कार को ठीक तरीके से केंद्रित रखने का काम करता है. यह गाड़ी के सेंसर, कैमरा और व्हील्स से सीधे जुड़ा होता है और दुर्घटना को रोकने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें :- देखिए फेरारी 296 जीटीबी सुपरकार का रिव्यू, जानिए क्या है खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI