Citroen Festive Discount Offers: फ्रांसीसी वहां निर्माता कंपनी सिट्रोएन अपनी हाल ही में लॉन्च हुई नई एसयूवी C3 एयरक्रॉस पर इस फेस्टिव सीजन के दौरान 55,000 रुपये तक की छूट दे रही है. सी3 एयरक्रॉस पांच सीटर और सात सीटर के विकल्प में उपलब्ध है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लेटेस्ट डिस्काउंट में फेस्टिवल डील, कॉर्पोरेट बोनस, कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं. 


कैसी है सी3 एयरक्रॉस एसयूवी 


नई सी3 एयरक्रॉस एक मिड साइज एसयूवी है, जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टोर और फॉक्सवैगन ताइगुन से होता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये के बीच है. इसके पांच सीटों वाले मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 12.41 लाख रुपये तक जाती है, जबकि सात सीटर वेरिएंट के लिए एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये के बीच है.


इंजन


C3 एयरक्रॉस में केवल एक ही पेट्रोल इंजन मिलता है, इसमें कोई डीजल इंजन नहीं है. इसका 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 109bhp पॉवर और 190Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. बाद में इसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी पेश किया जाएगा. इसमें 18.5 किमी प्रति लीटर का काम ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है. 


सिट्रोएन केयर फेस्टिवल ऑफर


Citroen ने केयर फेस्टिवल लॉन्च किया है जो ग्राहकों को स्टैंडर्ड 40-पॉइंट व्हीकल हेल्थ पैकेज, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट पर निश्चित उपहार, कार मेंटेनेंस प्रोडक्ट्स पर 15 प्रतिशत की छूट, चुनिंदा एक्सेसरीज़ पर 10 प्रतिशत की छूट और लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत की छूट जैसे लाभ प्रदान करता है.


सिट्रोएन सी3 पीस ऑफ माइंड ऑफर


ग्राहक अब C3 हैचबैक खरीदने और 2024 में ईएमआई का भुगतान करने के लिए इस डील का विकल्प चुन सकते है. पीस ऑफ माइंड डील अतिरिक्त लाभ के साथ आती है जिसमें 5 साल/50,000 किमी का निर्धारित मेंटेनेंस और 5 साल/1 लाख किमी के लिए एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई ने पेश किया आयोनिक 5 का डिज्नी 100 प्लैटिनम एडिशन, केवल एक हजार यूनिट्स होंगी उपलब्ध


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI