Citroen Cars: फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ग्लोबल बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करने के लिए तैयार है, जिसके लिए कंपनी 27 अप्रैल की घोषणा भी कर चुकी है. लॉच होने के बाद भारत में इस कार का मुकाबला क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से होगा. इस एसयूवी को हाल ही में टेस्ट ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया था, जिससे इसके भारत में जल्द एंट्री की उम्मीद की जा रही है. सिट्रोएन की तरफ से ये चौथी पेशकश होगी.


डिजाइन


सिट्रोएन की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी की ही ग्लोबल मॉडल कार सी3 एयरक्रॉस पर आधारित हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी इस कार को 5 और 7 सीट विकल्प के साथ पेश कर सकती है, लेकिन इसके 7 सीटर विकल्प की भारत में लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकी नहीं दी गयी है. वहीं इसकी लंबाई भारत में मौजूद बाकी एसयूवी की तरह ही 4 मीटर से ज्यादा की हो सकती है. वहीं डिजाइन के मामले में भी ये कार, कंपनी की ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली सी3 एयरक्रॉस से अलग हो सकती है. साथ ही भारत में बिकने वाली सी3 हैचबैक के मुकाबले इसके और ज्यादा प्रीमियम होने की उम्मीद है.


 केबिन फीचर्स


वहीं जानकारी के मुताबिक, इसके इंटीरियर फीचर्स के तौर पर इसमें बिलकुल नया डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें फ्री स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन सिस्टम इसके सेंटर में दिया जा सकता है. वहीं इसमें दी गयी डिस्प्ले भी सी3 हैचबैक और इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट eC3 से अलग देखने को मिल सकती है. इन सब के अलावा इस एसयूवी कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, अलॉय व्हील, ऑटो डिमिंग ओआरवीएम फीचर, बड़ी पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.


इंजन


सिट्रोएन अपनी इस एसयूवी कार में 1.2L टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो इसे 110bhp की पावर और 190Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मेनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है.


इनसे होगा मुकाबला


भारतीय बाजार में किआ की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मुकाबला क्रेटा और सेल्टोस के अलावा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, टाटा हैरियर जैसी अन्य कारों से होगा.


यह भी पढ़ें- Driving License after 960 Attempts: 960 ड्राइविंग टेस्ट के बाद, 69 साल की उम्र में मिला ड्राइविंग लइसेंस तो 'सेलिब्रिटी' बन गयी ये महिला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI