Citroen C3 vs Creta vs Ertiga: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की एंट्री एक भीड़-भाड़ भरे एसयूवी सेगमेंट में हुई है, लेकिन अपने तीन रो सिटिंग अरेंजमेंट के साथ, क्या ये मारुति सुजुकी अर्टिगा के साथ मेल खाती है? हम यहां इस सेगमेंट की बेंचमार्क हुंडई क्रेटा और अर्टिगा के साथ एक फटाफट कंपेरिजन करने जा रहे हैं.
डाइमेंशन्स
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस क्रेटा के साथ मैच खाती है, लेकिन 4300mm के साथ थोड़ी सी लंबी है. वहीं अर्टिगा 4395mm के साथ सबसे लंबी है. वहीं इसकी चौड़ाई की बात करें तो, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस 1796mm और अर्टिगा 1735mm चौड़ाई के साथ आती है. व्हीलबेस भी जरुरी है, जोकि सिट्रोएन में 2671mm क्रेटा में 2610mm और अर्टिगा में 2740mm का दिया गया है.
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन जबकि क्रेटा में 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलती है. वहीं अर्टिगा में केवल 7 इंच की टचस्क्रीन ही मिलती है. सी3 ऐयरक्रॉस और अर्टिगा में में कई सारे एयर वेंट्स मिलते हैं. जबकि 5-सीटर होने के नाते क्रेटा में रियर एसी वेंट्स मौजूद हैं. वहीं फीचर के मामले में क्रेटा पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, वेन्टिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध है. वहीं सी3 एयरक्रॉस में क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और वायरलेस जैसे सभी फीचर्स गायब हैं, जबकि अर्टिगा में सनरूफ फीचर गायब है. लेकिन क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, रियर कैमरा, कूल्ड कप होल्डर जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इंजन
सी3 एयरक्रॉस 1.2l टर्बो पेट्रोल इंजन और 110bhp के पावर आउटपुट के साथ, तो वहीं क्रेटा 1.5l पेट्रोल और 1.4l टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है. वहीं अर्टिगा 1.5l पेट्रोल इंजन के साथ आती है. सी3 एयरक्रॉस को छोड़कर सभी कारें ऑटोमेटिक विकल्प मिलता है. जबकि क्रेटा सबसे ज्यादा सीवीटी और डीसीटी प्लस टॉर्क देता है.
निष्कर्ष
तुलना से ये साफ है कि फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस क्रेटा की प्रतिद्वंदी नहीं है. जबकि थ्री सिटिंग कैपेसिटी के मामले में ये अर्टिगा के काफी करीब है. जबकि अर्टिगा में प्रॉपर तीन सीट हैं. वहीं सिट्रोएन 5+2 से कहीं ज्यादा है यानि सिट्रोएन सी3 एक कम बजट वाली एसयूवी कार है.
यह भी पढ़ें- देखिए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस का प्राइस और फीचर्स कंपेरिजन, आप कौन सी खरीदेंगे?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI